Sonbhadra News: होली पर संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत से गांव में मचा हड़कंप, मायके-ससुराल पक्ष में जमकर मारपीट.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विंढमगंज कोतवाली क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव में एक 19 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग देर रात उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच लड़की के मायके वाले भी अस्पताल पहुंच गए। मौत का कारण स्पष्ट न बताने पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। मृतका ललकी (19) गौरासिंघा गांव की रहने वाली थी। करीब सात महीने पहले 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र नारद, निवासी जोरूखाड़, उसे भगाकर अपने घर ले आया था। तब से दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। दोनों वाराणसी में मजदूरी करते थे और होली से एक दिन पहले परिवार के साथ त्योहार मनाने जोरूखाड़ आए थे।

होली के दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद ललकी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जब मायके पक्ष को इसकी सूचना मिली, तो वे तत्काल दुद्धी सीएचसी पहुंचे। बेटी का शव देखते ही मां, पिता और अन्य परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। जब मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया, तो उन्हें संदेह हुआ। ललकी के गर्दन पर गहरा काला निशान था, जिसे देखकर परिजनों ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस बढ़ गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। अस्पताल परिसर में ही जमकर लात-घूंसे चले। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।