Uncategorizedउत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चुनाव कार्यसमिति व जिला कार्यकारिणी की बैठक शितला माता मंदिर में संपंन्न.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।

सोनभद्र।

अनपरा स्थित शितला माता मंदिर चावल मंडी में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र की चुनाव कार्यसमिति व जिला कार्यकारिणी की बैठक संपंन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चुनाव कार्यसमिति के प्रभारी संजीव मदान एवं संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार गर्ग ने किया। बैठक में संपंन्न हुए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन अनपरा सामान्य चुनाव 2024 पर चर्चा। बताया गया कि चुनाव में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मतदान हुआ। महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए एक -एक पर्चा दाखिल हुआ। जबकि अध्यक्ष पद के लिए दो पर्चे भरे गये। लेकिन एक पर्चा खारिज होने से अध्यक्ष पद भी निर्विरोध चुना गया। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन अनपरा नगर इकाई के अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया, अशोक कुमार केशरी कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश केशरी महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके बाद सभी के नाम रजिस्टर में दर्ज कर कार्यभार सौंपा गया।

बाल गोपाल चौरसिया ने कहा व्यापारियों के हित की लड़ाई पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ शासन -प्रशासन व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बन्धुओं के साथ सामंजस्य बनाकर लड़ा जायेगा। अध्यक्ष ने घनश्याम चट्टानी को अनपरा प्रभारी नियुक्त किया। ओमप्रकाश केशरी कोषाध्यक्ष ने व्यापारियों का आभार प्रकट किया। संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने कहां राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन भारत का एकमात्र संगठन है जो पुरे देश में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के कुशल नेतृत्व में संगठन नित्य नये आयाम को हासिल कर रहा उन्हीं के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया। अब संगठन प्रत्येक राज्य में व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग कर रहा। त्योहार को ध्यान में रखते हुए दुकान के सामने पटरी को खाली रखें, जिससे आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!