Sonbhadra News: बारिश से उजड़ा गरीब का आशियाना, सो रहे तीन किशोर घायल.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल्लभभाई नगर वार्ड- 8 मोहल्ला मनरहवा में बरसात के कारण कच्चा मकान गिरने से के तीन नाबालिग बच्चें घायल हो गए। मनरहवा निवासी पन्नालाल पुत्र बाबूराम ने बताया कि रात्रि में तेज़ बारिश के कारण मेरा कच्चा मकान भरभरा के गिर गया। मकान के अंदर सो रहे हमारे तीनों बच्चें दब गए आनन-फानन में तीनों बच्चों को बाहर निकाला। एक कि हालत गंभीर देख संयुक्त अस्पताल डिबुलगंज लाया गया।

जहां डॉक्टरों की देखरेख में उपचार होने के बाद बालक को छुट्टी दे दी गई। घायल रमाशंकर (16) को आंख के पास चोट लगी हैं, जबकि संदीप (14) व रामसुभग (12) को हल्की फुल्की चोटे लगी हैं। सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय लेखपाल वर्षा वर्मा ने बताया जांच रिपोर्ट कानूनगो को प्रेषित कर दिया गया है आगे की कार्रवाई वहीं तय करेंगे।