Sonbhadra News: एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 25 बच्चों की हालत बिगड़ी, दारुल उलूम कादरिया नूरिया महाविद्यालय का मामला.
Story By: उमेश कुमार सिंह, दुद्धी।
सोनभद्र।
दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के बघाडू गांव में स्थित दारुल उलूम कादरिया नूरिया महाविद्यालय में शनिवार को एल्बेंडाजोल की गोली खाने के बाद लगभग 25 बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है।
दारुल उलूम कादरिया नूरिया महाविद्यालय के सहायक अध्यापक कौनैन अली ने बताया कि आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाती है। उसी क्रम में विद्यालय के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाया गया।
खिलाने के बाद कुछ बच्चों को शिकायत हुई कि पेट में दर्द है, चक्कर आ रहा है, कुछ बच्चों को उल्टियां भी हुई। इस पर मैंने तत्काल सीएचसी अधीक्षक डॉ शाह आलम से काल कर सम्पर्क किया और उनके सलाह पर एम्बुलेंस की सहायता से दारुल उलूम कादरिया नूरिया महाविद्यालय के कुल 25 बच्चों को आनन फानन में इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में लाया गया।
जहां कुछ गंभीर बच्चों को पानी चढ़ाया गया और दवा इलाज चल रहा है। बाकी की स्थिति इलाज के बाद सामान्य लग रही है। डॉक्टर ने बताया कि खिलाई गई दवाई की वजह से कुछ बच्चें बीमार हुए कोई बच्चा गंभीर नहीं है। इलाज़ किया जा रहा है। सभी का स्वास्थ्य ठीक है।