Chandauli News: दिव्यांगो ने अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे 19 किया जाम, एसडीएम के आश्वाशन पर जाम समाप्त.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में दिव्यांगों ने गुरुवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 को जामकर अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना समाप्त करने का काम नहीं करेंगे। क्षेत्र के रेवसा स्थित रिंग रोड के पास सोमवार से ट्राई साइकिल, पेंशन बढ़ोत्तरी आदि मांगों को लेकर दिव्यांगों द्वारा सामाजिक संस्था परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। चार दिन में कोई सक्षम अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचने से इनका धैर्य टूट गया।
दर्जनों की संख्या में पहुंचे दिव्यांग संगठन के लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लगभग आधा घंटा तक चले जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर किनारे हटाया। इसके बाद आवागमन शुरू कराया गया। इस दौरान जाम में एंबुलेंस फंस जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि धरना स्थल पर पहुंचे दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक मांगो को पूरा करने का शासन स्तर पर प्रयास किया जाएगा। इसके लिए लिखित रूप से प्रार्थना पत्र उपलब्ध करा दीजिए। बावजूद इसके जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने पर दिव्यांग अडे रहे। संगठन के जिलाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि जिले के दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल नहीं मिल पा रही है। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
कई बार समाज कल्याण अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी उन्हें ट्राइसाइकिल से वंचित किया जा रहा है। कहा कि दिव्यांग जनों को एक हजार रुपए मासिक पेंशन मिलती है। महंगाई के हिसाब से काफी कम है। इसलिए सरकार इसे तत्काल तीन हजार प्रति माह करे। कहा कि दिव्यांगजनों को रहने के लिए सरकार की ओर से आवास उपलब्ध कराया जाए। ताकि उन्हें आवासीय समस्या न हो। दिव्यांगों को पर्याप्त रोजगार मुहैया कराया जाए। ताकि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट न रहे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन भी किया जाए।
उन्हें स्वास्थ्य और चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर राजाराम, श्यामलाल,राकेश, अजय, गोपाल सिंह सहित तमाम दिव्यांग मौजूद रहे। हालांकि धरना नहीं समाप्त करने की दशा में मौके पर पहुंचे पीडीडीयू नगर एसडीम आलोक कुमार ने दिव्यांगों को समझा बूझकर धरना समाप्त कराया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ विनोद मिश्रा ने बताया कि दिव्यांगों द्वारा नेशनल हाईवे जाम करने के दौरान एंबुलेंस भी इसमें फंस गया था किसी प्रकार जाम हटवाकर बाहर निकाला गया।