Sonbhadra News: दलित गर्भवती महिला के साथ सीएचसी में तैनात चिकित्सक पर लगा बदसलूकी आरोप, डॉक्टर बोले लगा आरोप निराधार.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चिकित्सक और नर्स द्वारा डिलीवरी के लिए आई एक दलित महिला व उनके परिवार वालों के साथ मारपीट करने तथा गाली गलौज कर कई घंटे तक थाने में बैठवाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को शिकायती पत्र और कुछ वीडियो फुटेज भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार फूलमती देवी (28)पत्नी अमरजीत आनंद गर्भवती थी जिसे 28अगस्त को प्रसव पीड़ा के बाद सरकारी अस्पताल (सीएचसी)में भर्ती कराया गया। 29 अगस्त को प्रातः 6बजकर 47मिनट पर फूलमती को लड़की पैदा हुई।
30 अगस्त को रूटीन चेकप के लिए महिला चिकित्सक और नर्स आए थे। महिला की तबीयत कुछ खराब थी इसलिए कुछ जांच कराने के लिए कहा गया।इस दौरान फर्श पर गिरा हुआ पानी और गंदगी देख चिकित्सक व नर्स ने फूलमती सहित उसके परिजनों को डाट फटकार लगाई और आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी। इतने में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर साह आलम अंसारी वहां पहुंच गए। वही चिकित्सक और परिजनों में इस बात को लेकर बहस होने लगा। मामला बढ़ता हुआ चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस को बुला लिया। पीड़िता ने कहा मैं विधवा हूं और छोटे जाति की हूं तभी मेरा कोई नहीं सुनता है वे बड़े लोग हैं सब लोग उनके हैं इसलिए उनका सब जगह सुनवाई होता है।
यह एक 55 वर्षीय बुजुर्ग के साथ हुए बदसलूकी का दर्द है। बुजुर्ग सुकुमारि बताती है। सरकारी अस्पताल में बहु डिलीवरी के लिए भर्ती थी मेरे पोते ने थोड़ा पानी गिरा दिया था। बस इतनी सी बात के लिए नर्स और चिकित्सा अधीक्षक डॉ शाह आलम ने नीच ,,गंदगी में रहने वाले नाली का कीड़ा और क्या क्या न कहा,जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो धक्का देकर भागने लगे लड़के ने विरोध किया और वीडियो बनाने लगा तो सभी लोगों ने मिलकर उसे पीटा, थाने में ले जाकर कई घंटे बैठवाया फिर जबरदस्ती सुलह कराया। यह घटना सच है या झूठ अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरा रिकॉर्ड है। जिसे देखा जा सकता है। जिस दिन से मेरे साथ यह घटना हुई है तब से हम ठीक से न सो पा रहे हैं ना ही किसी से बात कर पा रहे हैं। वृद्धावस्था में यही सब देखना बाकी रह गया था।
आखिर हम सब से ऐसी कौन सी गलती हो गई थी जिसके लिए हमें इस तरह बेइज्जत किया गया। यह कह कर वृद्ध महिला रोने लगी वही वही सुकुमारी ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर न्याय दिलाने की मांग की है। सीएमओ सोनभद्र अश्वनी कुमार से जब सेल फोन पर वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया की यह प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा है तो जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाबत दुद्धी सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी से इस प्रकरण पर वार्ता करने के दौरान बताया गया कि सुकुमारी देवी द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है। वहां काफी लोग मौजूद थे सबसे पूछ लिया जाए फूलमती नाम की एक महिला हमारे यहां डिलीवरी के लिए भर्ती थी वह काफी कमजोर थी। जिसे महिला चिकित्सक द्वारा कुछ जांच करने के लिए कहा गया था जिस पर उक्त के पति और सास द्वारा इसी तरह देखने का दबाव बनाया जा रहा था। और महिला चिकित्सक के साथ बहस किया जा रहा था। मेरे मना करने के बाद भी वो नही माना और पैसे देने की बात कहकर वीडियो बनाने लगा। मैं और मेरे स्टाफ द्वारा उसे रोका गया।