Chandauli News: वंदे भारत ट्रेन को बम से उड़ाने की अपुष्ट सूचना पर रेल महकमा सतर्क, जीआरपी आरपीएफ को कंट्रोल से नहीं है ऐसी कोई सूचना.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, पीडीडीयू नगर।
चंदौली। देश की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी के बाद रेलवे में चौकसी बढ़ा दी गई है। इस दौरान डीडीयू रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में सोमवार की रात सघन जांच पड़ताल किया गया। जांच के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों से किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने या संदिग्ध वस्तु मिलने पर तत्काल सूचना देने का अपील किया गया।
यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर वंदेभारत ट्रेन में स्लीपर कोच लगाया। ताकि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। इसी क्रम में असोम के एक रेलकर्मी के मोबाइल पर मैसेज आया कि वंदे भारत एक्सप्रेस को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसकी जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
इसी क्रम में डीडीयू स्टेशन से गुजरने वाली दो जोड़ी पटना गोमती नगर और रांची वाराणसी जाने वाली वंदे भास्त एक्सप्रेस ट्रेनों के पहुंचने पर सघन जांच किया गया। इस दौरान जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में जवानों ने संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों सभी का सामान का जांच पड़ताल किया गया। साथ ही स्टेशन से गुजरने वाली राजधानी सहित कई ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि ट्रेन को बम से उड़ानें की धमकी की सूचना जीआरपी, आरपीएफ से नहीं आया है। रुटिन चेकिंग अभियान बराबर चलाया जाता है। जानकार सूत्रों का कहना है कि असोम में किसी रेलकर्मी के मोबाइल पर मैसेज आया था। जिसका लिखित सूचना नहीं है।