Sonbhadra News: लैब टेक्नीशियन हरिश्चंद्र निलंबित, ड्यूटी के दौरान शराब पीकर चिकित्सकों और स्टाफ के साथ गाली-गलौज का है आरोप.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
स्वशासी राज्य महाविद्यालय मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लैब टेक्नीशियन हरिश्चंद्र को निलंबित कर दिया है। लैब टेक्नीशियन हरिश्चंद्र पर ड्यूटी के दौरान शराब पीना, चिकित्सकों और स्टाफ के साथ गाली-गलौज, मारपीट करने का आरोप है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात लैब टेक्नीशियन हरिश्चंद्र को कई बार आचरण में सुधार लाने के लिए नोटिस भी दिया जा चुका था। लेकिन वो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे। जिसके बाद पीड़ितों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य एस0के0सिंह से शिकायत की थी। शिकायत की बाबत प्रधानाचार्य ने टीम गठित कर जांच कराई थी। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। प्रधानाचार्य ने निलंबन आदेश में बताया कि हरिश्चन्द्र, मंदिरा सेवन करके 27 जुलाई की रात जिला अस्पताल पहुंचा।
वहां इमरजेन्सी ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्टाफ के साथ गाली गलौच, अभ्रदता, जबरदस्ती हाथ पकड़कर खीचने के साथ ही धमकाया गया। आरोप के बाद सी०सी०टी०वी० फुटेज खंगाला गया और शिकायत के सापेक्ष में सबूत मिल गए। पूर्व में भी आरोपी द्वारा ब्लड बैंक में ड्यूटी अवधि में मदिरा सेवन कर कई बार हंगामा किया जा चुका है। जिसके परिपेक्ष्य में मेरे समक्ष इनके द्वारा मौखिक एवं लिखित माफीनामा भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें उक्त की पुनरावृत्ति न किये जाने का आश्वासन देते हुए क्षमायाचना की गयी। किन्तु इनके व्यवहार एव कार्यशैली में परिवर्तन नहीं हुआ। ड्यूटी अवधि में मदिरा सेवन इनकी आदत हो चुकी है। वहीं लड़ाई झगड़ा इनके कार्यशैली में सम्मिलित हो चुकी है। मामला प्रथम दृष्टया सत्य पाए जाने पर आरोपी एलटी हरिश्चंद्र को निलंबित करते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 200 बेड एमसीएच विंग में सम्बद्ध कर दिया है और पूरेमामले की जांच के लिए 200 बेड एमसीएच विंग के सीएमएस को जांच अधिकारी नामित किया है।