Sonbhadra News: नगर पंचायत टीम की छापेमारी में प्रतिबंधित प्लास्टिक की खेप बरामद, मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई.
Story By: कन्हैया लाल केसरी, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र के अग्रवाल धर्मशाला के पास नगर पंचायत टीम की छापेमारी में प्रतिबंधित प्लास्टिक की खेप बरामद की गई है। मिले माल को अपने कब्जे में लेकर नगर पंचायत की टीम अपने साथ कार्यालय ले गई जबकि वाहन को ओबरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
नगर पंचायत की छापेमारी से व्यपारियों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। बता दे कि मुखबिर की सूचना पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल तुरंत एक्टिव हो गए और टीम के साथ निशानदेही वाली जगह पर पहुंच गए और वाहन चालक से प्लास्टिक की खेप के बारे में जानकारी लेनी चाहि लेकिन वाहन चालक कुछ बता नहीं पाया।
जिसके बाद सामान को खोलकर देखा गया तो प्लास्टिक की 10 पेटी ग्लास और 25 किलों की 10 बोरी की कैरी प्लास्टिक बरामद हुई। उक्त छापेमारी की कार्रवाई के बाद भी माल की मालिकाना हक के लिए कोई दुकानदार सामने नहीं आया। जिसके बाद ओबरा थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया।
वाहन पुलिस को सुपुर्द किया गया जबकि प्रतिबंधित माल को नगर पंचायत ने अपने कब्जे में लिया।अधिशाषी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने दो टूक कहा मिले सामान पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।