Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टी के लिए दक्षिणी प्रवेश द्वार पर दस लाख रुपए की लागत से लगेज स्कैनर लगाया जाएगा। इसके लिए स्कैनर की खरीद हो चुकी है। स्थान का निर्धारण भी किया जा चूका है। यहां शेड का निर्माण किया जाना है। शेड निर्माण पूरा होते ही सितंबर माह के अंत तक इसे स्थापित कर दिया जाएगा। इसके लगने से स्टेशन में प्रवेश से पहले ही बैग में रखे सामान की जांच हो जाएगी। डीडीयू स्टेशन की सुरक्षा को लेकर रेलवे विभाग सतर्क है। यही कारण है कि मुख्य प्रवेश द्वार के बाद दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर लगाने जा रही है। डीडीयू रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 110 से अधिक ट्रेनें रोजाना गुजरती है। वहीं 25 से तीस हजार यात्री प्रतिदिन विभिन्न ट्रेनों में सवार होते हैं और उतरते हैं।
इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही से सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। इसको देखते हुए लगभग एक वर्ष पहले रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगेज स्कैनर लगाया गया था। अब दक्षिणी प्रवेश द्वार पर स्कैनर लगाया जा रहा है। इस तरह दोनों तरफ से आने वाले यात्रियों के बैग की जांच हो सकेगी। इसके लिए दस लाख रुपये की लागत से मशीन की खरीद की जा चुकी है। इसको लगाने की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग को दे दी गई है। दक्षिणी प्रवेश द्वार पर अभी उतना विकास नहीं हुआ है। ऐसे में स्कैनर लगाने के लिए शेड लगाने की जरूरत है। शेड इंजीनियरिंग विभाग को बनाना है। विभाग ने भी शेड बनाने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में इसके बनते ही सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में स्कैनर लगाया जा सकेगा।