Chandauli News: भालू के हमले में वृद्ध घायल, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर, सुबह प्रतिबंधित सेंचुरी एरिया में स्थित बांध की तरफ गया था वृद्ध.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के हिनौत घाट गांव में गुरुवार की सुबह शौच के लिए चंद्रप्रभा बांध की तरफ गए 75 वर्षीय विश्वनाथ पर एक मादा भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में विश्वनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ को परिजनों और ग्रामीणों ने संयुक्त जिला अस्पताल चकिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकत्स्कों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।
जानकी के अनुसार मूल रूप से चकिया थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव के निवासी विश्वनाथ हिनौतघाट गांव में खेती-बाड़ी का काम कर रहे थे। गुरुवार की सुबह वे शौच के लिए चंद्रप्रभा बांध की ओर गए थे। इसी दौरान वहां अपने बच्चों को टहला रही मादा भालू ने उन्हें देखकर हमला कर दिया। विश्वनाथ काफी देर तक भालू से लड़ते रहे।
लेकिन भालू ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस पर विश्वनाथ मदद के लिए चिखने चिल्लाने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पहुंच कर किसी तरह भालू को भगाया और विश्वनाथ को बचाया। तब तक विश्वनाथ को भालू ने कई जगह पर काट दिया था। आनन फानन में विश्वनाथ को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इस संबंध में क्षेत्रीय वनाधिकारी चन्द्रप्रभा रेंज योगेश सिंह ने बताया कि हिनौतघाट गांव चंद्रप्रभा सेंचुरी के पास स्थित है। जहां वन्य जीवों का प्राकृतिक आवास है। लोगो को उधर जाने से बचना चाहिए। उह्नोने सभी से अपील की सेंचुरी एरिया में ना जाये।