उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़बिहारमथुराराज्यराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

Chandauli Video: फिल्मीअंदाज में घेरेबंदी कर पुलिस ने पिकअप वाहन को पकड़ा, 85 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार.

Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।

चंदौली। मैदानी इलाको में पुलिस की कड़ी निगरानी को देखते हुए गांजा तस्करो ने अब जंगल के रास्ते होकर बिहार से यूपी में गांजा तस्करी का नया रुट तैयार किया है। लेकिन  यहाँ भी तस्करो के मंसूबो पर पानी फिरता दिख रहा है। पुलिस ने गस्त के दौरान ततपरता दिखाते हुए बिहार से मथुरा के मठों में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मंगलवार तड़के सुबह नौगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा कुसही गांव के पास पुलिस ने पिकअप वैन से 85 किलो 220 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस की माने तो बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। पुलिस टीम ने पिकअप वाहन से दो अंतराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जबकि हमेशा की तरह पुलिस की कार्यवाई के दौरान एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। नौगढ़ थाने में मामले का खुलासा करते हुए नौगढ़ सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पिकअप वैन पर अवैध गांजा लादकर बिहार से मथुरा जाने वाले हैं। सूचना पर नौगढ़ थाना प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर चकरघट्टा बॉर्डर के पास कहुअवा घाट पुल पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान शाहपुर-मगरही मार्ग से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन आती दिखी। पुलिस ने जब वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक तेजी से नौगढ़ की ओर भागने लगा।

पुलिस टीम ने फिल्मी अंदाज में किया पीछा 

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वाहन का पीछा किया और मलेवर मार्ग पर सेमरा कुसही पुलिया के पास घेराबंदी कर पिकअप वैन (DL1LAE 4794) को पकड़ लिया। इस दौरान पिकअप गाड़ी में बैठे तीन तस्कर धान के खेतों में कूदकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए दो तस्करों को पकड़ लिया। जबकि एक तस्कर भागने में कामयाब हो गया। पिकअप वैन से तीन बोरियों में 30 बंडल गांजा बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 85 किलो 220 ग्राम था। गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा और पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है।

काफी समय से कर रहे थे बिहार से गांजा की तस्करी 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान नागेंद्र कुमार निवासी नगलारुंध, थाना व जनपद हाथरस और श्रवण कुमार निवासी डूमरकोन, थाना अधौरा, जिला कैमूर, भभुआ बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि कई सालों से बिहार के अधौरा इलाके से गांजा खरीदकर मथुरा के मठों में सप्लाई करते आ रहे थे। इसके अलावा वे गांजे के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर अन्य जगहों पर भी बेचते थे। तस्करी से होने वाली कमाई से वे अपने शौक पूरे करते थे।

पुलिस ने फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर फरार तस्कर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, अभय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव, कांस्टेबल शुभम पांडेय और संदीप यादव शामिल थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!