Sonbhadra Video: लग्जरी कार में छीपाकर गांजा तस्करी का खुलासा, 12 लाख के गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.
Story By: विकास हलचल, क्राइम ब्यूरो।
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के परासपानी चोरपनिया जंगल के पास शक्तिनगर-वाराणसी राजमार्ग पर पुलिस टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब लग्जरी कार सवार तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को चोपन पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की सयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।
गांजा तस्करी का तरीका भी तस्करों ने अब अलग तरीके से करना शुरू कर दिया है। तस्कर अब लग्जरी कारों का इस्तेमाल करने लगे है जिससे पुलिस की आंखों में धूल झोंका जा सके।
उड़ीसा के रहने वाले सभी तस्कर अपने फर्जी नामों का स्तेमाल कर उड़ीसा से गांजा लेकर मिर्जापुर और प्रयागराज डिलीवरी के लिए ले जा रहे थे। मिर्जापुर और प्रयागराज के तीन तस्करों ने मंगाई थी गांजे की खेप। मिर्जापुर का रहने अभय मालवीय उसके पिता रामदरस मालवीय ये बड़े गांजा के सप्लायर है। पुलिस की माने तो बरामद गांजा की कीमत 12 लाख रूपये है और 65000 हज़ार नगद गाड़ी की कीमत सहित 28 लाख की बरामदगी हुई है।
पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि थाना चोपन की पुलिस एसओजी और सर्विलांस की टीम को मुखबिर से सूचना मिलो की गांजा की बड़ी खेप थाना क्षेत्र से गुजरने वाली है। सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर परासपानी चोरपनिया जंगल के मोड़ के पास से एक KIA Carnes की चेकिंग की गई।
जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा की खेप बरामद हुई। कार में सवार तीनों तस्करों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। तीनों के तीनों उड़ीसा से गांजा तस्करी कर ला रहे थे। उनके पास है 76.5 क के आसपास गंजा बरामद हुआ साथ ही 65000 नगत बरामद हुआ है। गाड़ी की कीमत मिलाकर कुल 28 रुपये की बरामदगी हुई है। पकड़े गए आरोपी नाम बदलकर गांजा सप्लाई का काम करते हैं।
इनपर भिन्न-भिन्न नामों से मुकदमा दर्ज है इनका ओरिजिनल नाम अभी तक नहीं मालूम चल पाया है। अभियुक्तों के मोबाइल से काफी रुपए ट्रांसफर के स्क्रीनशॉट मिले हैं। मिर्जापुर प्रयागराज के लोगों को गांजा सप्लाई करते थे मिर्जापुर में अभय मालवी नाम के बड़े गंजा सप्लायर को गांजा सप्लाई करते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की मुस्तेदी से गांजा सहित तीनों तस्कर पकड़ में आये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 25000 का इनाम दिया गया है।