Chandauli News: हौसला बुलंद बदमाशो ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से असलहा सटाकर की लूट, घटना से इलाके में सनसनी.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी फुलवरिया गांव के सिवान में मंगलवार की शाम को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मुकेश कुमार यादव से बाइक सवार बदमाशों ने असलहा सटाकर 34 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। फील्ड से कलेक्शन करके कर्मी पहाड़पुर जा रहा था । घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी, सकलडीहा सीओ और बलुआ थानाध्यक्ष ने जांच पड़ताल किया। पुलिस देर शाम तक सीसी फुटेज खंगालने में जुटी रही । घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। पीड़ित ने बलुआ थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के नगसर थाना अंतर्गत नसगर निवासी मुकेश कुमार यादव एक माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में काम करते है। जिसकी हेड आफिस वाराणसी में है । मंगलवार को नैढी, महमदपुर से 34 हजार 170 रुपये कलेक्शन करके गुरेरा हाइवे से होकर कैथी के फुलवरिया गांव के सिवान से होते हुए कलेक्शन करने के लिए अकेले पहाड़पुर जा रहे थे । फुलवरिया में मार्ग के किनारे बाजड़ा के खेत के पास दो बाइक सवार मुंह बांधे बदमाश आये और ओवरटेक कर कर्मचारी को धक्का मार कर गिरा दिये।
इस दौरान कनपटी पर असलहा सटाकर बाइक के डिग्गी में रखा 34 हजार 170 रुपये छीन लिये । कर्मचारी की मोबाइल लूटकर पहाड़पुर के रास्ते से भाग निकले । घटना के बाद कर्मचारी पहाड़पुर में कलेक्शन का कार्य कर रहे अपने साथी के पास पहुंचा और आप बीती सुनायी । इसके बाद साथी के मोबाइल से 112 नम्बर पर घटना की सूचना दी। लूट की वारदात से पुलिस हरकत में आ गयी । बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने मौके पर पहुचकर अधिकारीयो को अवगत कराया । घटना स्थल पर एडिशनल एसपी विनय सिंह, सकलडीहा सीओ रघुराज ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया ।
पुलिस कैथी से लेकर पहाड़पुर, टाण्डा, मारूफपुर तक सीसी फुटेज खंगालने में जुटी रही । इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि कर्मचारी के तहरीर के आधार पर कार्यवाई किया जा रहा रहा । कर्मचारी ने घटना के एक घण्टे बाद सूचना दिया है । कुछ स्पस्ट बता नही पा रहा है । मामले में जांच की जा रही है।