Chandauli News: डीडीयू मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया गया समापन, प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने पर जोर दिया गया.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेल मंडल में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे मंडल में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंडल रेल प्रबंधक के साथ रेल कर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ लेने के साथ शुरू हुए अभियान में मंडल के सभी रेलवे स्टेशन एवं अन्य रेल परिसरों में सफाई मित्रों द्वारा विशेष सघन सफाई अभियान चलाया गया। स्टेशनों पर ट्रेनों, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, रेलवे ट्रैक आदि की साफ-सफाई के साथ-साथ उत्तम खान-पान व्यवस्था को लेकर जांच अभियान भी चलाया गया। विभिन्न जगहों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उनकी साफ-सफाई की गई। मंडल के स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। निबंध, क्विज, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं, डीडीयू स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर स्टेशन निदेशक पीके सिंह, स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक यादव, अक्षय कुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार, सीएसजी एन.के. मिश्रा द्वारा जूट बैग का वितरण यात्रियों में किया गया, जिससे प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने पर बल दिया गया। यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित भी किया गया।