Chandauli Video: डम्फर ट्रक में छुपाकर तस्कर कर कर रहे थे गांजे की तस्करी, गांजा छुपाने की जगह को देख पुलिसकर्मी हुए हैरान.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। पुलिस की मुस्तैदी को देखते हुए गांजा तस्कर तरह तरह के तरीके लगातार अपना रहे हैं। ताकि तस्कर बिहार से जनपद में दाखिल होकर पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में गांजा तस्करी करने में कामयाब हो पाए। लेकिन पुलिस लगातार उनके मनसूबे पर पानी फेरते नजर आ रही है। इस बार पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है। जिसे जानकर आपको कतई यकीन नहीं होगा।
क्योंकि इस बार गांजा तस्करों ने जो तरीका अपनाया है। वह अपने आप में ऐसा तरीका है कि किसी को यकीन ही नहीं होगा। सदर कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने डम्फर ट्रक से भारी मात्रा में लाखों रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। तस्कर गांजा ओडिशा से लेकर वाराणसी टोल प्लाजा पर सप्लाई देने जा रहे थे।
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक डंपर ट्रक को पकड़ा गया। जिसका टायर फटा हुआ था और फटे हुए टायर के साथ ही डंपर ट्रक का चालक तेजी से ट्रक को लेकर भाग रहा था। हालांकि शक होने पर पुलिस टीम ने जब उसे रोकना चाहा, तो डंपर ट्रक चालक ने रफ्तार बढ़ाकर ट्रक को भगा दिया। जिसको पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान जब डंपर ट्रक की तलाशी ली गई, तो डंपर ट्रक के पीछे के हिस्से, जिसे डाला कहते हैं। जिसमे सामान लोड किया जाता है।
उसके हाइड्रोलिक को प्रेशर से उठवा कर देखा गया, तो उसके नीचे गुप्त चैंबर बनाकर उसमें गांजा छुपाया गया था। तलाशी के दौरान चेंबर में सात हरे रंग के बोरे में छिपाकर 2 कुंतल 10 किलो गांजा रखा गया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। ट्रक के चालक और परिचालक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम कृष्णा महतो पुत्र अरुण महतो निवासी बद्दी थाना जरडीह जनपद बोकारो झारखंड उम्र 49 वर्ष और परिचालक ने अपना नाम अमित कुमार तिवारी पुत्र त्रिभुवन तिवारी निवासी डामोर थाना शाहपुर जनपद आरा बिहार 29 वर्ष बताया।
पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने बताया कि डंपर ट्रक में छुपा कर गांजा तस्करी की जा रही थी। दो लोगों को पकड़ा गया है। डंपर ट्रक से 2 कुंतल 10 किलो गांजा बरामद हुआ है। दोनों आरोपी उड़ीसा से गांजा इनको झारखंड में एक आरोपी ने दिया था, जिसे डम्फर ट्रक में छिपाकर वाराणसी लेकर जा रहे थे। दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि झारखंड के बोकारो में राजू सिंह नाम के व्यक्ति के बताए जगह पर हम लोग पहुंचे। वहां पर दो व्यक्ति डंपर ट्रक को लाकर खड़ा किए थे। हमें वाराणसी पहुंचने के लिए बोला गया। वाराणसी में टोल प्लाजा पर गांजा संजय सिंह नाम के व्यक्ति को देना था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में जितने भी आरोपी शामिल हैं, सभी को इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो 2 कुंतल 10 किलो गांजा पकड़ा गया, उसकी कीमत वर्तमान में 53 लाख रुपये के आसपास है।