Chandauli News: पुलिस ने भाग रहे स्कॉर्पियो का पीछा कर पकड़ा, स्कॉर्पियो से बरामद किया 61 किलो 330 ग्राम गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के कहुअवा घाट पुल के पास शनिवार को नौगढ़ पुलिस ने स्कॉर्पियो से 61 किलो 330 ग्राम गांजा बरामद किया। जबकि स्कॉर्पियो से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में विधिक कार्यवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। घटना का खुलासा करते हुए सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना नौगढ़ पुलिस नौगढ़ धनकुंवारी मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस बीच थाना क्षेत्र के कहुअवा घाट पुल के पास शाहपुर मगरही की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेजी से आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो स्कॉर्पियो चालक वाहन की रफ़्तार बढ़ा दी और भागने लगा। पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए घेराबंदी कर JH01FG6930 नंबर की स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से दो बोरी में 61 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान स्कॉर्पियो से पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोंटी जादौन और गोल्डी सिंह निवासी ग्राम क्यौली खुर्द थाना अरनियां जनपद बुलंदशहर बताया। आरोपियों ने बताया कि हम लोग बिहार के भभुआ जिले के डूमरकोन से गांजा लेकर बुलंदशहर और अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। आरोपी मोंटी जादौन के खिलाफ बुलंदशहर जिले के एनडीपीएस एक्ट के तहत अरनियां थाना में पांच मुकदमा और थाना खुर्जा नगर में एक मुकदमा और अलीगढ़ में एक मुकदमा दर्ज है। जबकि गौतमबुद्ध नगर में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं आरोपी गोल्डी सिंह के खिलाफ बुलंदशहर जिले में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना अरनियां और खुर्जानगर में एक-एक मुकदमा दर्ज है।