Sonbhadra News: तीर घोंपकर पशु पालक की हत्या करने वाला वन वाचर गिरफ्तार.
Story By: संगम पांडेय, शाहगंज।
सोनभद्र।
शाहगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया टोला के जंगल में पशु चराने को लेकर उपजे विवाद में पशु पालक बनवारी पाल की तीर घोंपकर हत्या करने के मामले में वन वाचर राजपुर गांव निवासी सुक्खन बैगा को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा। शाहगंज थाना के उप निरीक्षक आशीष कुमार पटेल ने बताया कि पशु चराने को लेकर उपने विवाद में शुक्रवार की रात महुअरिया वन रेंज के वाचर सुक्खन बैगा ने पशु पालक बनवारी पाल के सीने में तीर घोंप कर मौत के घाट उतार दिया था। घटना को अंजाम देने में वन वाचर भी घायल हो गया था, जिसे जिला अस्पताल से उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। मामले में हत्यारोपी वन वाचर के खिलाफ थाने में मुकदमा संख्या 83/24 पंजीकृत कर अभियुक्त को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया गया।