Sonbhadra News: वन विभाग में तैनात परियोजना प्रबंधक की पत्नी का मिला शव, मायके वालों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
वन विभाग में जिला गंगा समिति के परियोजना प्रबंधक महेंद्र गौतम की पत्नी प्रियंका की सोमवार को संदिग्ध हाल में मौत हो गई। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित किराए के मकान में गिरी पड़ी थीं। पड़ोसियों ने आननफानन में विवाहिता प्रियंका को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतका के पति को मोबाइल लगातार बंद है और उनका कही कुछ पता नहीं चल रहा। मूल रूप से सीतापुर जिले के रहने वाले महेंद्र देव गौतम (32) वन विभाग के अंतर्गत जिला गंगा समिति के जिला परियोजना की प्रबंधक (डीपीओ) के पद पर तैनात हैं।
करीब छह माह से वह रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा स्थित एक किराए के मकान में पत्नी प्रियंका (28) के साथ रहते थे। सूचना पर पहुंचे लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए और मृतका के मायके वालों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह मायके के लोग सोनभद्र पहुंचे। अस्पताल में बातचीत के दौरान मृतका के पिता ने रोते हुए बताया कि शादी के डेढ़ साल में ही महेंद्र प्रियंका से रिश्ता तोड़ने और छोड़ कर जाने का दबाव बनाता था।
पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। दिवाली पर दोनों अपने घर गए हुए थे, त्यौहार बीतने के बाद दोनों पति पत्नी वापस घर आए रविवार की सुबह पति महेंद्र कमरे पर लौटा तो वहीं शाम को प्रियंका भी अकेले कमरे पर पहुंची थीं। दामाद बेटी को ताना मारकर प्रताड़ित करता रहता था। बेटी को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी मार दिया जहर उसी ने दिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया जाएगा। हमारी बेटी को मारने वाले को छोड़ेंगे नहीं।
दहेज घरेलू हिंसा सहित प्रताड़ित करना और जेवर कपड़े छीन लेने की भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। मृतिका के परिजन ने बताया कि बेटी की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। बेटी के साथ दामाद मारपीट करता था और कुछ दिन पहले घर छोड़कर चला आया। बेटी को मना करने के बाद भी बेटी साथ में रहने की लिए यहां आई। आने के दौरान 3 दिन से सफर करती रही और भटकती रही।
किसी तरह घर पहुंची तो पति द्वारा अपना और बेटी दोनों का फोन बन्द कर दिया। दामाद के परिजनों से कोतवाली के सहारा लेने की धमकी पर बेटी से बात कराया गया। दामाद बेटी को प्रताड़ित करता था और कहता था तुम मेरे लायक नहीं हो क्यों मेरे पीछे भाग रही हो। दामाद बेटी को ताना मारकर प्रताड़ित करता रहता था। बेटी को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी मार दिया जहर उसी ने दिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया जाएगा।
हमारी बेटी को मारने वाले को छोड़ेंगे नहीं। दहेज घरेलू हिंसा सहित प्रताड़ित करना और जेवर कपड़े छीन लेने की भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। कोतवाल सतेंद्र राय ने बताया कि विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना पर परिजन आ गए है। उनके तहरीर और पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।