उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: नदी में लापता तीसरी किशोरी का शव हुआ बरामद, सोन नदी के बजरंग घाट में मिला किशोरी का शव

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया इलाके के रेणुका नदी में डूबकर लापता हुई तीसरी किशोरी का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया है। तीसरी किशोरी सुनीता (12) पुत्री केदार का शव सोन नदी तट के बजरंग घाट से बरामद किया गया। शव को देखते ही परिजनों में एक बार फिर से कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दे कि सोमवार को 4 किशोरी नदी के किनारे मवेशी चरा रही थी इस दौरान चारों रेणुका नदी में नहाने लगी। नहाने के दौरान 2 सगी बहने समेत 3 किशोरियां सरिता (10)और सुनीता (12) पुत्री केदार व उषा (15) पुत्री श्याम लाल नदी में डूब कर तलहटी में समा गई। जबकि एक किशोरी काजल पुत्री बाबून्दर नदी से बच निकली। काजल ने ही घटना की सूचना गांव में जाकर मृतक किशोरियों के परिजनों सहित ग्रामीणों को दी थी।

जिसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई थी। तुरंत ही परिजनों सहित ग्रामीण नदी तट पर पहुंचे और किशोरियों को ढूंढने लगे। इस दौरान चोपन पुलिस और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और तलाश शुरू कर दी। सूचना पर एसडीएम विवेक कुमार व नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की बाबत जानकारी ली।

शाम होते-होते डूबी दो किशोरी उषा और सरिता का शव नदी से बरामद कर लिया गया था। वही एसडीएम ओबरा ने घटना की सूचना SDRF टीम को दी थी। जिसके बाद कुछ ही घण्टों में SDRF टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और तीसरी किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी। रात में खोजबीन रोक दी गई और सुबह फिर से किशोरी की खोजबीन शुरू की गई।

जिसके बाद किशोरी का शव सोन नदी स्थित बजरंग घाट से बरामद कर लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। किशोरियों की मौत की घटना पर ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!