Chandauli News: प्रसूता की मौत का मामला, कोर्ट के आदेश पर शहाबगंज पीएचसी के चार स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पर नियुक्त चार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर शहाबगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें लटांव गांव निवासी अजय प्रताप की पत्नी संजू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन 23 अगस्त 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पर ले गये थे। जहां प्रसव के दौरान ही स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण मंजू देवी की मृत्यु हो गई।
स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशानहाल हाल पति अजय दो छोटे छोटे बच्चों को लेकर न्याय के लिए फरियाद लगाता रहा। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित ने न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसको सुनकर विद्वान न्यायाधीश ने धारा 156 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश शहाबगंज थाना प्रभारी को दिया। पुलिस ने 9 नवम्बर को धारा 106, 125, 200 बीएनएस के तहत डाक्टर संदीप गौतम, एएनएम लालती देवी, स्टाफ नर्स सुनीता देवी व दाई कलावती देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
वहीं थाना शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।