Chandauli Video: महिनों से खोए 150 मोबाइल को जीआरपी ने बरामद कर लोगो को सौपा, मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे पर आई मुस्कान.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू जीआरपी ने रविवार को 150 लोगों का उनके खोए हुए मोबाइल वापस कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। महीनों पहले खो गए मोबाइल फोन को बरामद कर जीआरपी ने उन्हें वापस कर दिया। मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
यात्रियों को वापस किए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। डीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान यात्रियों के मोबाइल फोन खो जाने पर उन्होंने जीआरपी में शिकायत की थी।
शिकायतों को दर्ज कर इसे गंभीरता से लेते हुए मोबाइल की खोज के लिए सर्विलांस टीम के साथ जीआरपी कर्मियों की टीम गठित की गई। खोजबीन करने पर 150 मोबाइल फोन बरामद हो गए। मोबाइल फोन बरामद होने की सूचना मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत करने वालों को दी गई।
उन्हें रविवार को डीडीयू जीआरपी कोतवाली बुलाया गया। यहां मोबाइल फोन मालिकों को उनके फोन सौंपे गए। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। इस दौरान बिहार के पटना, गया, नवादा सहित चंदौली और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से लोग जीआरपी थाने पर पहुंचे। महीनों पहले खोए मोबाइल फोन वापस पाकर सभी ने जीआरपी का आभार जताया है।
कुछ लोगों ने जीआरपी निरीक्षक और टीम में शामिल कर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एसआई स्वतंत्र सिंह, राधा मोहन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार तिवारी, राहुल यादव, रूपेश पांडेय और अजीत यादव शामिल रहे।