उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: घर में हुआ कुछ ऐसा कि मचा गया कोहराम, पांच वर्षीय बेटी के सिर से उठा माता पिता का साया.

Story By: उमेश कुमार सिंह, बभनी।
सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी में फांसी लगाकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की भोर में लगभग 4 बजे 26 वर्षीय दयाशंकर पुत्र रामबरन निवासी बभनी का शव जब परिजनों ने कच्ची घर के बडेर में रस्सी के सहारे लटकता हुआ देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस दुद्धी भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है, अब मृतक दयाशंकर की मौत से उनकी एक 5 वर्षीय पुत्री के सिर से माता पिता दोनों का साया उठ गया है।