Sonbhadra News: ब्लाक अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कार्यकर्ताओं की दी जिम्मेदारी.
Story By: संगम पांडेय, नगवां।
सोनभद्र।
नगवां ब्लाक के डोगी गांव में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक किया। मौके पर मौजूद ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव ने नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी। कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने के साथ ही ग्रामीणों को सपा सरकार में चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें। इससे निश्चय ही ग्रामीणों का पार्टी को भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे पार्टी मजबूत होगी। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की चारों विधानसभाओं में साइकिल दौड़ेगी। इसके लिए अभी से सभी को जी-जान से लगकर कार्य करना होगा। इस मौके पर रमेश कनौजिया, जेपी पटेल, शिवबली मौर्य, रवि मौर्य, राजमनी यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, तेज बहादुर पटेल, सिंघासन मौर्य, निर्मल मौजूद रहे।