उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकराज्य

Chandauli News: 55 बकाएदारों की कटी बिजली, ओटीएस योजना में 120 उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, 5.12 लाख की हुई बकाया वसूली.

Story By: अम्बुज मोदनवाल, शिकारगंज।

चंदौली। शासन के निर्देश पर एक मुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस के लिए शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी जगह-जगह कैंप लगाकर बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओ से संपर्क कर लाभ दिया गया। योजना को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है। ठंडी के मौसम में भी सुबह कार्यालय का समय होते ही विद्युत निगम के अधिकारी कर्मचारियों के साथ विद्युत कैंप और वसूली अभियान में जूट जा रहे हैं। विद्युत निगम के एसडीओ संतोष कुमार के के नेतृत्व में गुरुवार को विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेन्द्र के पंडी गांव में अवर अभियंता जयप्रकाश के नेतृत्व में चकिया अवर अभियंता मनोज कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में चकिया नगर के निर्भयदास मां काली नगर, झंडा गली मार्ग पर कैंप का आयोजन कर डोर टू डोर उपभोक्ताओं से संपर्क किया गया। एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि योजना के तहत ऐसे विद्युत उपभोक्ता जो बिल भुगतान में छूट प्राप्त करना चाहते हैं। उनके लिए शासन द्वारा ओटीएस योजना शुरू की गई है। योजना के तहत विद्युत बकाएदारों को बिल भुगतान के समय शासन द्वारा अधिभार में निर्धारित प्रतिशत के अधार पर छूट प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक किया गया है। गुरुवार को चकिया तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में विद्युत निगम के अधिकारी कर्मचारी ओटीएस योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिन भर उपभोक्ताओं का दरवाजा खटखटाते रहे। जिसके माध्यम से 120 उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। जिस पर विभाग ने 5 लाख 12 हजार रुपए की राजस्व वसूली की। लगभग 5 लाख रुपए के बकाया अंतर्गत 55 बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं करने पर उनके बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस अभियान में बड़े बाबू सरवन कुमार ओम प्रकाश संतोष कुमार बृजेश सिंह आशु सिंह रविंद्रनाथ दुबे लालू रोहित विश्वकर्मा प्रमोद गुप्ता रामदुलार शर्मा निरंजन सहित तमाम कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!