Chandauli News: राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलकर कि पलिया में नए स्वास्थ्य केंद्र की मांग.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर मानक के अनुसार तैनाती, पलिया में नये स्वास्थ्य केंद्र, नियमताबाद में बन्द पड़े स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य मुद्दों पर राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। लखनऊ में उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने बताया कि चंदौली जनपद में जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर मानक के अनुसार चिकित्सक व कर्मी नहीं हैं। जनपद के सुदूर चहनियां के पलिया इलाके में नये स्वास्थ्य केंद्र होना जरूरी है। ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। नियामताबाद के एकौनी में बन्द पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पुनः चालू किया जाए। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी वार्ता की गई। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने जल्द कार्य का आश्वासन दिया। पलिया में नये स्वास्थ्य केंद्र की मांग के लिए प्रधान प्रतिनिधि अतुल सिंह प्रिंस, प्रधान संजय कन्नौजिया, राजेश पाण्डेय, सतीश सिंह, विनय सिंह आदि ग्रामीणों ने हर्ष व्याप्त करते हुए राज्य सभा सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया।