Sonbhadra News: कोयला लदी ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, बाल-बाल बच्चा चालक।
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुण्डी घाटी में एक कोयला लदी टेलर वाहन अचानक पलट गईं। रॉबर्ट्सगंज दिशा में जा रही टेलर वाहन मारकुंडी घाटी में पलटने अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि टेलर वाहन पलटने पर भी चालक बाल बाल बचा गया जिसके बाद बाकी ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली।
चालक किसान पाल ने बताया कि वो सोनभद्र के खड़िया से कोयला लेकर कानपुर एक निजी फैक्टरी में जा रहा था चालक। दुर्घटना में कितने का नुकसान हुआ इसकी जानकारी चालक नहीं दे पाया। घटना के बाद
पलटी वाहन की वजह से अन्य वाहन रेंगते हुई रोड से गुजरती नज़र आई है।
चालक ने बताया कि उसने रोड कंपनी UPSHA और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। वाहन को किरान से सीधा कर बनने के लिए मिस्त्री के पास भेजा जायेगा होर वाहन पर लद्दे कोयला को दूसरे वाहन पर शिफ्ट कर कानपुर के लिए भेजा जायेगा।