Chandauli News: 40 साल से ढिबरी युग में जी रहे चीरवाटाड़ गांव के ग्रामीणों का फूटता गुस्सा, विद्युत सबस्टेशन का किया घेराव, नारेबाजी.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के देवरी कला के चीरवाटाड़ बस्ती में सड़क और बिजली की सुविधा न होने से नाराज महिलाएं और पुरुषों ने गुरुवार को विद्युत सब स्टेशन में विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। मुख्य गेट पर घेराव करके ग्रामीणों ने जेई रवि शंकर प्रसाद को पत्रक सौंपा। ग्राम्य संस्थान की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने बताया कि नौगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत देवरी कला के चीरवाटाड़ में बिजली एवं गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है। जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल, समाधान दिवस और जनप्रतिनिधियों से की। फिर भी बिजली और सड़क की सुविधा का लाभ नहीं दिलाया गया।

जिससे नाराज होकर महिलाएं एवं पुरुषों ने विद्युत सब स्टेशन में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि 50 वर्षों से हम लोग इस बस्ती में निवास कर रहे हैं। लेकिन हम लोगों को बिजली, सड़क एवं पीने के पानी की सुविधा का लाभ आज तक नहीं दिलाया गया। जिसे आज भी हम लोग ढ़िबरी युग में जीवन यापन कर रहे हैं। हम लोगों को जंगली जानवरों से रात में अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए जागना पड़ता है। जनप्रतिनिधि न ही सड़क और न ही बिजली की सुविधा उपलब्ध करवा पाए हैं। ग्राम प्रधान लाल साहब खरवार ने बताया कि चीरवाटाड़ मुशहर बस्ती में जमीन पट्टा भी हुआ है।