Chandauli News: फोर-सिक्स लेन विवाद में पुलिस ने दर्ज किया 350 लोगों के खिलाफ मुकदमा, वीडियो के आधार पर कार्यवाई में जुटी पुलिस.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। पीडीडीयू नगर में फोर लेन व सिक्स लेन को लेकर उपजे विवाद में पुलिस एक्शन में आ गई है। बिना इजाजत जुलूस निकालने, सड़क जाम करने जैसे आरोपों में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने नगर के 350 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वीडियो क्लिप के जरिये लोगों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है। मंगलवार को सिक्स लेन के समर्थन और सोमवार को फोर लेन के समर्थन में नगर के दो पक्षों ने जुलूस निकाला था।
गौरतलब हो कि पड़ाव से गोधना मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें नगर के जीटी स्थित गुरुद्वारे के पास सड़क को विभाग की ओर से फोर लेन सड़क बनायी जा रही है। पीडीडीयू नगर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर दो गुट उभर सामने आ गये हैं। इसमें एक गुट व्यापारियों का है जो शासन के प्रस्ताव के अनुरूप शहर में चार लेन सड़क बनाये जाने का समर्थन कर रहा है। वहीं दूसरा गुट बाजार में भी छह लेन सड़क बनाये जाने की मांग पर अड़ा है। दोनों गुट अपनी-अपनी बातों के समर्थन में शक्ति का प्रदर्शन कर चुके हैं।
20 जनवरी को व्यापारियों के समूह ने नगर में जुलूस निकाला था। इस दौरान पीडीब्ल्यूडी कार्यालय में जाकर एक्सईएन को पत्रक देकर शासन से प्रस्तावित नगर में फोर लेने ही बनाये जाने का समर्थन किया था। वहीं दूसरी तरफ 21 जनवरी को नगर में सिक्स लेन बनाये जाने के समर्थन लोगों ने जुलूस निकाला था। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों से पुलिस की झपड़ भी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने व्यापारी गुट के 150 और सिक्स लेन समर्थन में निकाले गये जुलूस में शामिल 200 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा कायम कर लिया है।
पुलिस अब मुकदमें में लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि 350 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वीडियो क्लिप के जरिये आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।