Chandauli News: शादी के नाम पर 1.80 लाख की ठगी, पांच घंटे में लुटेरी दुल्हन ने कि फरार होने की कोशिश.
"पीड़ित दूल्हे राजीव वर्मा ने पुलिस से अपने ठगे गए 1.80 लाख रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।पुलिस के अनुसार दुल्हन समेत तीनों दलाल भी बिहार के डेहरी ऑनसोन के ही निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है"
chandauli
8:58 AM, Dec 29, 2025
Share:


मुगलसराय कोतवाली में भाग रही दुल्हन साल ओढ़े हुए
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। जिले में शादी के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन ने शादी के महज पांच घंटे बाद दूल्हे को 1 लाख 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया। यह घटना शनिवार की देर रात डीडीयू रेलवे स्टेशन पर घटी।
मध्य प्रदेश के इंदौर से आया दूल्हा राजीव
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजीव वर्मा की शादी बिहार के डेहरी ऑनसोन निवासी एक युवती से तय हुई थी। इस शादी को तय कराने में शामिल तीन दलालों ने राजीव वर्मा से 1 लाख रुपये नकद और 80 हजार रुपये ऑनलाइन माध्यम से वसूले थे।
आरोपी दलाल
शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ मध्य प्रदेश लौट रहा था। इसी दौरान डीडीयू स्टेशन पर पहुंचते ही दुल्हन ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद वह चाय पीने के बहाने स्टेशन के बाहर निकलकर भागने लगी। स्थिति बिगड़ते देख स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन को पकड़ लिया और मामले को शांत कराया। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार दुल्हन समेत तीनों दलाल भी बिहार के डेहरी ऑनसोन के ही निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं पीड़ित दूल्हे राजीव वर्मा ने पुलिस से अपने ठगे गए 1.80 लाख रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
