मुख्य खबरें/न्यूज़/Default News Title

Chandauli News: शादी के नाम पर 1.80 लाख की ठगी, पांच घंटे में लुटेरी दुल्हन ने कि फरार होने की कोशिश.

"पीड़ित दूल्हे राजीव वर्मा ने पुलिस से अपने ठगे गए 1.80 लाख रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।पुलिस के अनुसार दुल्हन समेत तीनों दलाल भी बिहार के डेहरी ऑनसोन के ही निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है"

chandauli

8:58 AM, Dec 29, 2025

Share:

Chandauli News: शादी के नाम पर 1.80 लाख की ठगी, पांच घंटे में लुटेरी दुल्हन ने कि फरार होने की कोशिश.
logo

मुगलसराय कोतवाली में भाग रही दुल्हन साल ओढ़े हुए

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। जिले में शादी के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन ने शादी के महज पांच घंटे बाद दूल्हे को 1 लाख 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया। यह घटना शनिवार की देर रात डीडीयू रेलवे स्टेशन पर घटी।

Img

मध्य प्रदेश के इंदौर से आया दूल्हा राजीव

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजीव वर्मा की शादी बिहार के डेहरी ऑनसोन निवासी एक युवती से तय हुई थी। इस शादी को तय कराने में शामिल तीन दलालों ने राजीव वर्मा से 1 लाख रुपये नकद और 80 हजार रुपये ऑनलाइन माध्यम से वसूले थे।

Img

आरोपी दलाल

शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ मध्य प्रदेश लौट रहा था। इसी दौरान डीडीयू स्टेशन पर पहुंचते ही दुल्हन ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद वह चाय पीने के बहाने स्टेशन के बाहर निकलकर भागने लगी। स्थिति बिगड़ते देख स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

विज्ञापन

Img

स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन को पकड़ लिया और मामले को शांत कराया। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Img

पुलिस के अनुसार दुल्हन समेत तीनों दलाल भी बिहार के डेहरी ऑनसोन के ही निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं पीड़ित दूल्हे राजीव वर्मा ने पुलिस से अपने ठगे गए 1.80 लाख रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.