मुख्य खबरें/न्यूज़/Default News Title

Chandauli News: किसानों के विरोध के आगे बेबस हुआ सिंचाई विभाग, बैरंग लौटी टीम.

"इस संबंध में सहायक अभियंता राकेश तिवारी ने बताया कि पाइप लगाने के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही समस्या का समाधान कर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।"

chandauli

9:11 PM, Jan 10, 2026

Share:

Chandauli News: किसानों के विरोध के आगे बेबस हुआ सिंचाई विभाग, बैरंग लौटी टीम.
logo

सिचाई विभाग का विरोध करते ग्रामीण

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: रतीश कुमार, शहाबगंज, (चंदौली). 

चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक गोविन्दीपुर राजवाहा राइट कर्मनाशा नहर में रामपुर गांव के पास सिंचाई पाइप लगाने का प्रयास शुक्रवार को किसानों के विरोध के चलते विफल हो गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद सिंचाई विभाग आपसी सहमति नहीं बना सका और अंततः बिना पाइप लगाए ही बैरंग वापस लौटना पड़ा।
बताया गया कि रामपुर गांव के पास सिंचाई विभाग द्वारा छलका व पुल का निर्माण कराए जाने से पहले से बनी सिंचाई नाली क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसी नाली के माध्यम से आसपास के सैकड़ों बीघा खेतों की सिंचाई होती थी। नाली टूटने से गेहूं की फसल की सिंचाई बाधित हो रही थी, जिसको लेकर किसान लगातार पाइप बिछाने की मांग कर रहे थे।
शुक्रवार को सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राकेश तिवारी और जेई रत्नेश यादव पाइप लगाने के लिए मौके पर पहुंचे। इसी दौरान किसान अखिलेश यादव ने यह कहते हुए विरोध शुरू कर दिया कि पाइप उनके खेत से होकर डाला जा रहा है। देखते ही देखते अन्य किसान भी विरोध में जुट गए।
विवाद बढ़ने पर स्थानीय पुलिस के साथ ही हल्का लेखपाल रितेश पांडेय भी मौके पर पहुंचे और सिंचाई नाली का चिन्हांकन कराया गया, लेकिन इसके बावजूद समाधान नहीं निकल सका। काफी देर तक चली नोकझोंक के बाद सिंचाई विभाग को काम रोके जाने का फैसला लेना पड़ा।




विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.