मुख्य खबरें/न्यूज़/an elderly man committed suicide in an old age home police started investigation

बुजुर्ग ने वृद्धाश्रम में संदिग्ध परिस्थिति में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी.

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित एक वृद्धाश्रम में 65 वर्षीय राम जियावन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

sonbhadra

1:19 PM, Dec 25, 2025

Share:

बुजुर्ग ने वृद्धाश्रम में संदिग्ध परिस्थिति में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी.
logo

पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी स्थित एक वृद्धाश्रम में 65 वर्षीय राम जियावन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वृद्धाश्रम के केयरटेकर ने पुलिस को सूचना दी कि राम जियावन का शव बाथरूम में फांसी के फंदे से लटका मिला है। बताया गया है कि राम जियावन अपनी पत्नी के साथ कई वर्षों से लोढ़ी स्थित इस वृद्धाश्रम में रह रहे थे। उनकी सरहज भी यहीं पर रहती थीं।

घटना की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्हें सुबह 9:07 बजे संचालक द्वारा घटना की जानकारी दी गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया और सीओ व डीएम से भी बात की।

Img

वृद्धाश्रम में रह रहे अन्य बुजुर्गों ने बताया कि राम जियावन मानसिक रूप से परेशान रहते थे। पारिवारिक तनाव को इसका कारण बताया जा रहा है, हालांकि उनकी पत्नी ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।वृद्धाश्रम में रह रही एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्होंने सुबह 4 बजे पानी लेने के दौरान बाथरूम में शव देखा। शव सफेद धोती में लिपटा हुआ था, जिससे वह डर गईं। धीरे-धीरे अन्य लोगों को भी घटना की जानकारी हुई। मृतक सभी से प्रेम से बात करते थे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.