मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news 100 sir work completed in sakaldiha assembly 15 more days extension extended

Chandauli News: सकलडीहा विधानसभा में शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूरा, 15 दिन और बढ़ी मोहलत.

"सकलडीहा तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि एसआईआर कार्य पूरी तरह पूरा हो चुका है, लेकिन छूटे हुए या सिफ्टेड मतदाताओं के लिए 15 दिन की अतिरिक्त मोहलत दी गई है। उन्होंने कहा कि अन्य जगह स्थानांतरित मतदाताओं को आवेदन करने पर फार्म उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि नए मतदाताओं का नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़ा जाएगा"

chandauli

8:07 PM, Dec 11, 2025

Share:

Chandauli News: सकलडीहा विधानसभा में शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूरा, 15 दिन और बढ़ी मोहलत.
logo

सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का कार्य पूरी तरह संपन्न हो गया है। एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कड़ी निगरानी में यह कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया गया। सकलडीहा तहसील प्रशासन के अनुसार गुरुवार को छूटे हुए लोगों, अन्य स्थान पर सिफ्टेड मतदाताओं और नए मतदाताओं के लिए विशेष प्रावधान किए गए। प्रार्थना पत्र जमा करने पर संबंधित लोगों को फार्म उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे 15 दिनों के भीतर भरकर जमा करना होगा। इस अवधि में नए मतदाताओं का नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।

Img

आंकड़ों में समझें एसआईआर की तस्वीरसकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,43,525 मतदाताओं में से 2,87,557 मतदाताओं का एसआईआर डिजिटल रूप से पूरा किया गया है, जो कुल 83.71 प्रतिशत है। अभियान के दौरान—10,103 मृतक मतदाता चिन्हित हुए। 13,011 अनुपस्थित मतदाता पाए गए। 25,136 मतदाता अन्य जगह सिफ्टेड मिले। 6,556 डबल मतदाता चिह्नित। 1,163 मतदाताओं की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी। इस प्रकार कुल 55,968 मतदाता (16.29 प्रतिशत) विभिन्न श्रेणियों में चिन्हित किए गए हैं।

विज्ञापन

Img

तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि एसआईआर कार्य पूरी तरह पूरा हो चुका है, लेकिन छूटे हुए या सिफ्टेड मतदाताओं के लिए 15 दिन की अतिरिक्त मोहलत दी गई है। उन्होंने कहा कि अन्य जगह स्थानांतरित मतदाताओं को आवेदन करने पर फार्म उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि नए मतदाताओं का नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि अपने दस्तावेज समय से जमा कर मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित कराएं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.