Chandauli News: दो वाहनों से 11 गोवंश बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार.
"इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गोवंश मध्य प्रदेश से लादकर बिहार में वध हेतु ले जाए जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर दोनों मामलों में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है"
chandauli
7:57 PM, Nov 21, 2025
Share:


इलिया पुलिस की गिरफ्त में गोवंश तस्कर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। इलिया पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों से क्रूतापूर्वक लादकर ले जाए जा रहे कुल 11 गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए दो अंतर्राज्यीय सहित तीन तस्करों को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम समदा पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर शहाबगंज की ओर से आ रही एक मारुति वैन को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने वाहन को तेज गति से पुलिस बल की ओर बढ़ाया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो तस्करों को दबोच लिया। वैन से तीन गोवंश बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महफूज कुरैशी और शहनवाज अंसारी, निवासी कैमूर (बिहार) के रूप में हुई।
विज्ञापन
दूसरी कार्रवाई में एक टाटा योद्धा पिकअप चालक ने पुलिस वाहन में टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने एक अभियुक्त रईस खान, निवासी प्रयागराज को मौके से पकड़ लिया। पिकअप से आठ गोवंश बरामद किए गए, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गोवंश मध्य प्रदेश से लादकर बिहार में वध हेतु ले जाए जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर दोनों मामलों में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
