Sonbhadra News: जॉब कार्ड मांगने पर दलित दंपति से मारपीट का वीडियो वायरल.
रायपुर थाना क्षेत्र स्थित गोटी बांध गांव में एक दलित दंपति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, आरोप है कि सहजन सेवा केंद्र के संचालक ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर दंपति की पिटाई की।
sonbhadra
9:36 PM, Nov 22, 2025
Share:


जॉब कार्ड मांगने पर दलित दंपति से मारपीट का मामला।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
रायपुर थाना क्षेत्र के गोटी बांध गांव में एक दलित दंपति से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि सहजन सेवा केंद्र के संचालक ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर दंपति की पिटाई की।जानकारी के अनुसार, झड़पी निवासी विजय कुमार पुत्र काशी राम अपना जॉब कार्ड लेने सहजन सेवा केंद्र गए थे। केंद्र संचालक ने उन्हें जॉब कार्ड देने से इनकार कर दिया।इसके बाद विजय कुमार ग्राम प्रधान को लेकर दोबारा केंद्र पहुंचे। प्रधान को साथ देखकर केंद्र संचालक कथित तौर पर भड़क गया और विजय कुमार की पिटाई करने लगा।पति को पिटता देख विजय कुमार की पत्नी ममिता बीच-बचाव करने आईं। आरोप है कि सहजन सेवा केंद्र संचालक, उसके भाई और पिता ने मिलकर दोनों पति-पत्नी को पीटा। घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पीड़ित दंपति ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस चौकी सरई गढ़ में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, उनका आरोप है कि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि न्याय न मिलने पर वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे।
