purvanchal/न्यूज़/chandauli news 15 quintals of adulterated khoya caught adulterated khova was destroyed through jcb 04082025 o_QsVc

Chandauli News: पकड़ा गया 15 क्विंटल मिलावटी खोया, जेसीबी के जरिए मिलावटी खोवा किया गया नष्ट.

Chandauli News: पकड़ा गया 15 क्विंटल मिलावटी खोया, जेसीबी के जरिए मिलावटी खोवा किया गया नष्ट.

12:00 AM, Jul 3, 2025

Share:

Chandauli News: पकड़ा गया 15 क्विंटल मिलावटी खोया, जेसीबी के जरिए मिलावटी खोवा किया गया नष्ट.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गुरुवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलचक गढ़वा घाट आश्रम के नजदीक स्थित खोया मंडी पर छापा मारकर 20 क्विंटल नकली खोयाबरामद किया। खोया दो मालवाहकों में रखा हुआ था। अधिकारियों द्वारा नकली खोया पकड़ते ही मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया।

वाहन के आसपास खड़े कई लोग मौके से फरार हो गए। अधिकारियों ने मौके पर खोवे की जांच की और सैंपल भी एकत्र किया गया। बताया गया कि खोया पाउडर और पाम ऑयल से तैयार किया गया है। इसके बाद उसे गड्ढा खोदवाकर उसमें नष्ट करा दिया गया।

जानकारी के अनुसार जीटी रोड के किनारे गड़वाघाट आश्रम के समीप खोया मंडी है। इसके अलावा धर्मशाला रोड पर भी दुकानें हैं। नगर में 35 से 40 दुकानें हैं जहां खोवे की बिक्री होती है। मंडी में हर रोज 80 से 90 कुंतल खोवे की खपत होती है। यहां मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही के अलावा बिहार के कैमूर, हाटा से खोया आता है। इसके अलावा जिले में चकिया और नौगढ़ से भी नगर स्थित मंडी में खोया आता है।

मंडी में आने के बाद बड़े पैमाने में खोवा झारखंड प्रांत के बैजनाथ धाम भेजा जाता है। इसके अलावा बनारस के व्यापारी भी मुगलसराय स्थित मंडी से खोया खरीदकर ले जाते हैं। बाजार में खोवे की अधिक खपत होने के कारण मिलावटखोर पाउडर और पाम ऑयल मिलाकर खोया तैयार करते हैं। इसके बाद खोया मंडी से इसकी धड़ल्ले से बिक्री होती है।

विज्ञापन

मिलावटी और नकली पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को सूचना मिली कि काफी मात्रा में नकली खोया जीटी रोड स्थित खोया मंडी पहुंचेगा। इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चकिया चंदौली तिराहे पर निगाहें गड़ाई। टीम ने खोया मंडी में पहुंचे दो मालवाहकों को पकड़ा।

जिसमें से सोनभद्र से एक पिकअप वाहन पर लदा 15 क्विंटल पाउडर मिलाकर बनाया गया खोया बरामद किया गया। जबकि जिले के चकिया क्षेत्र से आई मैजिक मालवाहन में लदा पांच क्विंटल खोया बरामद हुआ। इस दौरान गाड़ी के आसपास खड़े लोग मौके से फरार हो गए।

मौके पर मौजूद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों से माल के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद खोवे की मौके पर जांच की। वहीं इसके सैंपल भी लिए गए। नकली खोया होने की पुष्टि होने पर टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए अलीनगर थाने के समीप जीटी रोड के किनारे गड्ढा खोदवाकर खोवा को नष्ट करा दिया।

टीम की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम में सहायक खाद्य आयुक्त कुलदीप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार गोंड, अरविंद कुमार, लालजीत यादव आदि मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.