Chandauli News: सघन चेकिंग अभियान में 20 वाहन सीज, सौ वाहनों का चालान.
"सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने पुलिस फोर्स के साथ सघन तिराहा सहित विभिन्न स्थानों से 20 वाहन से अधिक को सीज करने की कार्रवाई और सौ से अधिक वाहनों का चालान किया गया"
chandauli
8:42 PM, Nov 15, 2025
Share:


सकलडीहा सघन तिराहे पर वाहनों की जांच पड़ताल करते हुए कोतवाली पुलिस
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के नेतृत्व में सुबह से लेकर शाम तक विशेष अभियान चलाया गया। शनिवार को सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने पुलिस फोर्स के साथ सघन तिराहा सहित विभिन्न स्थानों से 20 वाहन से अधिक को सीज करने की कार्रवाई और सौ से अधिक वाहनों का चालान किया गया। पुलिस की इस महा अभियान से वाहन स्वामी और चालकों में खलबली मच गया।
पूरे दिन सवारी टेम्पू वाहन सहित अन्य वाहन पुलिस को देख भागते फिरते रहे। आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना के साथ क्राइम की घटना को लेकर पुलिस महकमा गंभीर है। बीते 4 नवंबर से यातायात माह चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस के अधिकारी स्कूल और सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर यातायात के तहत जागरूक कर रहे हैं।
विज्ञापन
इसके बाद भी घटना और दुर्घटना हो रही है, जिसे देखते हुए अपर पुलिस महानिदेश के निर्देश पर सुबह से कोतवाली और चौकी पुलिस ने अभियान चलाकर बीस से अधिक वाहनों को सीज किया। वही सौ से अधिक वाहनों का चालान किया। इस मौके पर सकलडीहा सीओ स्नेहा तिवारी, सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, एसआई विजय शंकर चौहान, दिनेश चन्द्र, राणा यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे।
