Sonbhadra News: बिहार चुनाव में एनडीए की भारी जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.
शुक्रवार के शाम बीजपुर के श्री राम चौक पर बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर कार्यकर्ताओं खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने एक -दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की।
sonbhadra
11:00 PM, Nov 15, 2025
Share:


खुशी जाहिर करते भाजपा कार्यकर्त्ता।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर के श्री राम चौक पर बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर कार्यकर्ताओं खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की। वहीं चौंक पर ढ़ोल नगाड़ों और पटाखे फोड़ते हुए जोरदार उत्सव मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, जय भाजपा तय भाजपा, भारत माता की जय, जबरदस्त नारे भी लगाए।
विज्ञापन
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी द्वारा किए गए विकास कार्यों को इस जीत को मजबूत नींव बताया। इस अवसर पर भाजपा अनिल सिंह मेहता, शिवधारी गुप्ता, श्यामा प्रसाद, चंदन गुप्ता, पंकज चौबे, संतोष सोनी,संतोष गुप्ता, उमेश चंद तिवारी, जयप्रकाश, भागीरथी, रविन्द्र गुप्ता, मुन्ना अग्रहरी, राहुल के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
