purvanchal/न्यूज़/chandauli news 25 thousand prize shooter who carried out the mutun yadav murder case with the police 04082025 m7T_sl

Chandauli News: मुटुन यादव हत्याकांड को अंजाम देने वाला 25 हजार इनामी शूटर की पुलिस से मुठभेड़.

Chandauli News: मुटुन यादव हत्याकांड को अंजाम देने वाला 25 हजार इनामी शूटर की पुलिस से मुठभेड़.

12:00 AM, Jun 10, 2025

Share:

Chandauli News: मुटुन यादव हत्याकांड को अंजाम देने वाला 25 हजार इनामी शूटर की पुलिस से मुठभेड़.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर.

चंदौली। धानापुर कस्बे में एक मई को हुए बस संचालक मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे शूटर और अन्य बदमाशों की तलाश में लगातार पुलिस टीम जुटी रही। इस दौरान मंगलवार सुबह 4:00 बजे के आसपास क्राइम ब्रांच और चकिया कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई, जबकि एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं। घायल बदमाश की पहचान विशाल पासी निवासी नंदगंज, गाज़ीपुर के रूप में हुई। बदमाश विशाल पासी पर ₹25 हजार का इनाम घोषित है। मौके से एक पिस्टल और बदमाशों की बाइक भी बरामद हुई है। 

धानापुर कस्बे में बस स्टैंड के पास हुई बस संचालक मुटुन यादव हत्याकांड के बाद से ही पुलिस पर लगातार दबाव था। इस मामले में सपा ने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पर हमला भी बोला था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपी ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को छिपने में मदद की थी।

इसके बाद से पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश सौरभ सिंह उर्फ रामनाथ और पहलवान उर्फ सिपाही उर्फ सोनू सिंह और विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी निवासी सिरोही थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर चकिया कोतवाली क्षेत्र से होकर मिर्जापुर भागने की फिराक में हैं।

विज्ञापन

इस सूचना पर क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और चकिया कोतवाली पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुड़हुआ गांव के पास चकिया-अहरौरा मार्ग पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इस दौरान मौका पाकर और अंधेरे का लाभ उठाते हुए एक बदमाश सौरव सिंह उर्फ सोनू सिंह मौके से फरार हो गया। गोली लगने से घायल विकास पासी को पुलिस ने संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

विशाल पासी पर 25 हजार का इनाम चंदौली पुलिस द्वारा घोषित किया गया है। विशाल पासी की गिरफ्तारी होने से इस घटना पर से पर्दा उठ जाएगा। साथ ही घटना में शामिल लोगों की अब जल्द ही गिरफ्तारी संभव है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.