Chandauli News: आयुष्मान आरोग्य केंद्र से 3 लाख का सामान चोरी.
Chandauli News: आयुष्मान आरोग्य केंद्र से 3 लाख का सामान चोरी.
12:00 AM, Jun 19, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर में बीती रात चोरों ने आयुष्मान आरोग्य केंद्र को निशाना बनाया। चोरों ने केंद्र से फ्रिज, कूलर, प्रिंटर, इनवर्टर, बैटरी और दवाएं चुरा लीं। कुल चोरी का सामान लगभग 3 लाख रुपये का है। यह इलाके में एक महीने के भीतर हुई तीसरी बड़ी चोरी है।
इससे पहले कटेसर पंचायत भवन से प्रिंटर, लैपटॉप सहित डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी हुआ था। पिछले महीने सीआरपीएफ जवान के घर से करीब 10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी। स्थानीय प्रधान ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।
विज्ञापन
जलीलपुर चौकी पुलिस अभी तक पिछली चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्र में अंडर ट्रेनिंग पुलिसकर्मियों को चौकी प्रभारी बनाए जाने से कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है।