Chandauli News: दो बोरों से 37 कछुए बरामद, जीआरपी की सतर्कता से नाकाम हुई तस्करी.
"डीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में कछुओं की तस्करी के मामले बढ़ जाते हैं। तस्कर विशेषकर उत्तराखंड क्षेत्र से कछुए लाकर ट्रेनों के माध्यम से पश्चिम बंगाल तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं"
chandauli
6:20 PM, Dec 13, 2025
Share:


Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू डीडीयू नगर.
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू डीडीयू नगर.
चंदौली। जीआरपी ने शुक्रवार देर शाम डीडीयू रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए दो बोरों में बंद 37 कछुओं को बरामद किया। दोनों बोरे प्लेटफॉर्म संख्या दो के पश्चिमी छोर पर लावारिस हालत में पड़े मिले। जीआरपी ने बरामद सभी कछुओ को वन विभाग को सौंप दिया। जबकि वन विभाग में सभी कक्षों को गंगा में छोड़ दिया।
जीआरपी टीम नियमित गश्त पर थी, इसी दौरान संदिग्ध स्थिति में रखे बोरों पर नजर पड़ी। जब बोरों के अंदर हलचल महसूस हुई तो पुलिस ने मौके पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी बोरों से संबंध होने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बोरे खोलकर देखे तो उनमें बड़ी संख्या में कछुए पाए गए।मामले की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी कछुओं को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
विज्ञापन
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में कछुओं की तस्करी के मामले बढ़ जाते हैं। तस्कर विशेषकर उत्तराखंड क्षेत्र से कछुए लाकर ट्रेनों के माध्यम से पश्चिम बंगाल तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में सतत निगरानी और गश्त जारी है ताकि वन्यजीव तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
