Chandauli News: रिंग रोड पर अश्लील स्टंट कर रील बनाने वाले 6 युवक गिरफ्तार.
"मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने, स्टंटबाजी करने और सोशल मीडिया पर गलत संदेश देने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी"
chandauli
9:16 PM, Jan 1, 2026
Share:


मुगलसराय पुलिस की रक्त में आरोपी युवक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायछोटू स्थित रिंग रोड पर अश्लील स्टंट कर सोशल मीडिया पर रील बनाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। दिनांक 29.12.2025 को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक व्यस्त रिंग रोड पर कपड़े उतारकर आने-जाने वाले लोगों के सामने अंग प्रदर्शन करते हुए रील बनाते दिखाई दे रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय द्वारा वायरल वीडियो की जांच कर आरोपियों की पहचान की गई।
जांच में सामने आया कि आरोपी युवक सरायछोटू स्थित रिंग रोड पर अश्लील हरकतें कर सोशल मीडिया पर रील बना रहे थे। पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की। मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने, स्टंटबाजी करने और सोशल मीडिया पर गलत संदेश देने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
