मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news sdm distributed blankets to the needy at night amidst the bitter cold

Chandauli News: कड़कड़ाती ठंड के बीच रात में एसडीएम ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल.

"एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख तिराहों और चौराहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराकर उन्हें ठंड से बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन की इस पहल से गरीबों, राहगीरों और बेसहारा लोगों को बड़ी राहत मिल रही है"

chandauli

9:54 PM, Jan 1, 2026

Share:

Chandauli News: कड़कड़ाती ठंड के बीच रात में एसडीएम ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल.
logo

देर रात जरूरतमंद को कंबल देते हैं एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग के निर्देश पर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए अलाव जलाने और कंबल वितरण का अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार की देर रात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कुंदन राज कपूर एवं नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र शुक्ल ने रात्रि भ्रमण कर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव का निरीक्षण किया तथा राहगीरों व जरूरतमंद गरीबों को कंबल वितरित किए।

Img

रात्रि भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने चौराहों, तिराहों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई। साथ ही राजस्व कर्मियों को सुबह और शाम सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाने के निर्देश दिए गए। प्रशासन की ओर से शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। लोगों को देर रात अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं कोहरे के कारण संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सड़कों पर भारी वाहनों को खड़ा रखने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

विज्ञापन

Img

इस संबंध में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख तिराहों और चौराहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराकर उन्हें ठंड से बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन की इस पहल से गरीबों, राहगीरों और बेसहारा लोगों को बड़ी राहत मिल रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.