मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news 750 boxes of foreign liquor recovered by hiding under husk on the truck if the superintendent of police believes the price of liquor recovered 1 4 crores

Chandauli News: ट्रक पर भूसी के नीचे छिपाकर 750 पेटी विदेशी शराब बरामद, पुलिस अधीक्षक की माने तो बरामद शराब की कीमत 1.4 करोड़.

"पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि एक ट्रक में छिपाकर पंजाब से बिहार ले जाए जा रही 750 पेटियों में कुल 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। एसपी के अनुसार, बरामद शराब की कीमत एक करोड़ चालीस लाख है। इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक हरियाणा और एक पंजाब का निवासी बताया गया है। तस्करों ने शराब को 107 बोरी भूसी के नीचे रखा था"

chandauli

7:45 PM, Sep 14, 2025

Share:

Chandauli News: ट्रक पर भूसी के नीचे छिपाकर 750 पेटी विदेशी शराब बरामद, पुलिस अधीक्षक की माने तो बरामद शराब की कीमत 1.4 करोड़.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। थाना अलीनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अलीनगर के सिंघीताली गांव के समीप नेशनल हाइवे पर घेराबंदी कर एक ट्रक से 750 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। ट्रक से दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये है। 

Img

जानकारी के अनुसार, एसओजी और अलीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भूसी लदी ट्रक में छिपाकर बड़ी मात्रा में शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली गांव के पास नेशनल हाइवे 19 पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पंजाब नंबर की एक ट्रक आती दिखाई दी। ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई, तो ट्रक में रखे भूसे के बोरियों के नीचे 755 पेटी शराब छिपाकर रखी गई थी। ट्रक पर सवार दो तस्करों सहित ट्रक को अलीनगर थाने लाया गया।

विज्ञापन

Img

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि एक ट्रक में छिपाकर पंजाब से बिहार ले जाए जा रही 755 पेटियों में कुल 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। एसपी के अनुसार, बरामद शराब की कीमत एक करोड़ चालीस लाख है। इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक हरियाणा और एक पंजाब का निवासी बताया गया है। तस्करों ने शराब को 107 बोरी भूसी के नीचे रखा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.