Chandauli News: ट्रक पर भूसी के नीचे छिपाकर 750 पेटी विदेशी शराब बरामद, पुलिस अधीक्षक की माने तो बरामद शराब की कीमत 1.4 करोड़.
"पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि एक ट्रक में छिपाकर पंजाब से बिहार ले जाए जा रही 750 पेटियों में कुल 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। एसपी के अनुसार, बरामद शराब की कीमत एक करोड़ चालीस लाख है। इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक हरियाणा और एक पंजाब का निवासी बताया गया है। तस्करों ने शराब को 107 बोरी भूसी के नीचे रखा था"
chandauli
7:45 PM, Sep 14, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। थाना अलीनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अलीनगर के सिंघीताली गांव के समीप नेशनल हाइवे पर घेराबंदी कर एक ट्रक से 750 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। ट्रक से दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये है।

जानकारी के अनुसार, एसओजी और अलीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भूसी लदी ट्रक में छिपाकर बड़ी मात्रा में शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली गांव के पास नेशनल हाइवे 19 पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पंजाब नंबर की एक ट्रक आती दिखाई दी। ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई, तो ट्रक में रखे भूसे के बोरियों के नीचे 755 पेटी शराब छिपाकर रखी गई थी। ट्रक पर सवार दो तस्करों सहित ट्रक को अलीनगर थाने लाया गया।
विज्ञापन

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि एक ट्रक में छिपाकर पंजाब से बिहार ले जाए जा रही 755 पेटियों में कुल 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। एसपी के अनुसार, बरामद शराब की कीमत एक करोड़ चालीस लाख है। इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक हरियाणा और एक पंजाब का निवासी बताया गया है। तस्करों ने शराब को 107 बोरी भूसी के नीचे रखा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।