Chandauli News: महीनों से बंद पड़ा टिमिलपुर में सामुदायिक शौचालय, डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने करवाया था निर्माण.
"सकलडीहा कस्बे में टिमिलपुर सामुदायिक शौचालय में आने वाली महिलाएं, स्कूल जाने वाले छात्र और खरीदारी करने वाले ग्रामीणों को सुविधा मिलती है। टिमिलपुर शिव सरोवर के पास बने सामुदायिक शौचालय से व्रती महिलाएं और मंदिर पर आने-जाने वालों को काफी सुविधा होती है। लेकिन सामुदायिक शौचालय बंद होने से जीतिया व्रत के दिन आई महिलाओं और बच्चों को काफी असुविधा हुई"
chandauli
12:12 PM, Sep 16, 2025
Share:


बंद पड़ा टिमिलपुर में सामुदायिक शौचालय
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के टिमिलपुर स्थित प्राचीन शिव सरोवर के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय ने व्यापारियों और ग्रामीणों की मांग पर लाखों रुपये खर्च करके सुलभ इंटरनेशनल शौचालय की ओर से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था। आरोप है कि सचिव की ओर से शौचालय की ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है, जिसके कारण महीनों से सामुदायिक शौचालय बंद पड़ा है। मरम्मत के नाम पर सचिव की ओर से केवल आश्वासन दिया जा रहा है। जबकि प्रधान की ओर से सामुदायिक शौचालय की मरम्मत के लिए सचिव को सूचित किया गया है। इसके बावजूद सचिव अनजान बने हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में सचिव की मनमानी को लेकर आक्रोश पनपने लगा है। समस्या का समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई है। सकलडीहा कस्बे में दो प्रमुख सामुदायिक शौचालय नागेपुर और टिमिलपुर में बनाए गए हैं, जहाँ सुबह-शाम कस्बे में आने वाली महिलाएं, स्कूल जाने वाले छात्र और खरीदारी करने वाले ग्रामीणों को सुविधा मिलती है। यही नहीं, टिमिलपुर शिव सरोवर के पास बने सामुदायिक शौचालय से व्रती महिलाएं और मंदिर पर आने-जाने वालों को काफी सुविधा होती है। लेकिन सामुदायिक शौचालय बंद होने से जीतिया व्रत के दिन आई महिलाओं और बच्चों को काफी असुविधा हुई। जबकि आगामी दिनों में शारदीय नवरात्र और डाला छठ का पर्व है। शारदीय नवरात्र में बड़ी संख्या में ग्रामीण, बच्चे और महिलाएं मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए आती हैं। इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि बंदरों ने पाइप तोड़ दिया है। मरम्मत के लिए सचिव को सूचित किया गया है। शीघ्र ही निर्माण कराया जाएगा।
विज्ञापन