Chandauli News: पतंग लूटने के चक्कर में मालगाड़ी के नीचे आया बालक, गुजर गयी पूरी ट्रेन.
"इस भयावह घटना ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास बच्चों की लापरवाही और अभिभावकों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं"
chandauli
11:26 PM, Dec 31, 2025
Share:


मालगाड़ी गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक के बीच खड़ा होता बालक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा नगर के रेलवे फाटक के पास बुधवार दोपहर उस वक्त रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जब पतंग लूटने के चक्कर में एक 14 वर्षीय किशोर मालगाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे फाटक के आसपास दर्जनों बच्चे अक्सर जान जोखिम में डालकर पतंग लूटते नजर आते हैं।
बुधवार दोपहर भी एक किशोर पतंग के पीछे दौड़ते हुए रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया। इसी दौरान तेज गति से आ रही मालगाड़ी को देखकर किशोर घबरा गया और कथित तौर पर पटरी पर लेट गया। देखते ही देखते पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन सौभाग्यवश किशोर को एक खरोंच तक नहीं आई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। मालगाड़ी के गुजरने के बाद लोगों ने किशोर को सुरक्षित देखा तो राहत की सांस ली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे कड़ी डांट-फटकार लगाते हुए वहां से भगा दिया।
विज्ञापन
इस भयावह घटना ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास बच्चों की लापरवाही और अभिभावकों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं, इसलिए प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
