मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a boy came under the goods train while trying to steal a kite the entire train passed by

Chandauli News: पतंग लूटने के चक्कर में मालगाड़ी के नीचे आया बालक, गुजर गयी पूरी ट्रेन.

"इस भयावह घटना ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास बच्चों की लापरवाही और अभिभावकों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं"

chandauli

11:26 PM, Dec 31, 2025

Share:

Chandauli News: पतंग लूटने के चक्कर में मालगाड़ी के नीचे आया बालक, गुजर गयी पूरी ट्रेन.
logo

मालगाड़ी गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक के बीच खड़ा होता बालक

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा. 

चंदौली। सैयदराजा नगर के रेलवे फाटक के पास बुधवार दोपहर उस वक्त रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जब पतंग लूटने के चक्कर में एक 14 वर्षीय किशोर मालगाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे फाटक के आसपास दर्जनों बच्चे अक्सर जान जोखिम में डालकर पतंग लूटते नजर आते हैं। 

Img

बुधवार दोपहर भी एक किशोर पतंग के पीछे दौड़ते हुए रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया। इसी दौरान तेज गति से आ रही मालगाड़ी को देखकर किशोर घबरा गया और कथित तौर पर पटरी पर लेट गया। देखते ही देखते पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन सौभाग्यवश किशोर को एक खरोंच तक नहीं आई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। मालगाड़ी के गुजरने के बाद लोगों ने किशोर को सुरक्षित देखा तो राहत की सांस ली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे कड़ी डांट-फटकार लगाते हुए वहां से भगा दिया। 

विज्ञापन

Img

इस भयावह घटना ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास बच्चों की लापरवाही और अभिभावकों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं, इसलिए प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.