Chandauli News: एआरटीओ ने बाइक रैली को किया रवाना, दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ.
"एआरटीओ धनवीर यादव ने केंद्र सरकार की “राहगीर योजना” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने वाले नेक नागरिक को भारत सरकार की ओर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। ऐसे नागरिक को पुलिस या अस्पताल में पूछताछ के नाम पर परेशान नहीं किया जाएगा"
chandauli
9:24 PM, Jan 1, 2026
Share:


सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाते एआरटीओ
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार को जिले में किया गया। केंद्र सरकार एवं परिवहन विभाग की इस पहल का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस अवसर पर एआरटीओ धनवीर यादव एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात नियमों के पालन की अपील कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को सुरक्षित व जिम्मेदार वाहन संचालन की शपथ दिलाई गई।
एआरटीओ धनवीर यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों व पीछे बैठने वाले व्यक्ति को बीआईएस मानक वाला हेलमेट पहनने तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने पर जोर दिया। इसके साथ ही लेन ड्राइविंग, नियंत्रित गति, गलत दिशा में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी।
एआरटीओ ने केंद्र सरकार की “राहगीर योजना” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने वाले नेक नागरिक को भारत सरकार की ओर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। ऐसे नागरिक को पुलिस या अस्पताल में पूछताछ के नाम पर परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने मानवता की भावना से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों के साथ निरीक्षण अभियान भी चलाए जाएंगे।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि देश में होने वाली अधिकांश मौतें सड़क दुर्घटनाओं के कारण होती हैं। गलत दिशा में वाहन चलाना, तेज रफ्तार और कोहरे के दौरान लापरवाही इसके प्रमुख कारण हैं। उन्होंने धुंध के समय सड़क किनारे वाहन खड़ा न करने, सर्विस लेन और मुख्य मार्ग का सही उपयोग करने की अपील की। साथ ही बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग पर जोर दिया। इस मौके पर आरआई आलोक कुमार, जितेंद्र सरोज, सौरभ सिंह, प्रभाकर दुबे, सुरेश कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
