मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a bus filled with passengers overturned amidst the strong currents of flood water on the road screaming

Chandauli News: सड़क पर बाढ़ के पानी के तेज बहाव के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार.

"ग्रामीणों ने बताया कि रोक के बावजूद बड़े वाहनों का वागमन हो रहा है, संयोग अच्छा था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। हालाँकि, इस घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं कि आदेश के बावजूद किसके आदेश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से होकर सवारी बसों का संचालन किया जा रहा है"

chandauli

10:06 PM, Oct 6, 2025

Share:

Chandauli News: सड़क पर बाढ़ के पानी के तेज बहाव के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार.
logo

बाढ़ में पलटी सवारी बस से निकलते बस में फंसे यात्री

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी. 

चंदौली। सोमवार की दोपहर मुगलसराय-चकिया मार्ग पर शिवनाथपुर (चोरमरवा) गांव के पास छलका में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मुगलसराय से इलिया जा रही एक यात्रियों से भरी बस पानी भरे गड्ढे में पलटने से बच गई। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे।

Img

बाढ़ में बस में पलटी बस

घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। शनिवार शाम को एसपी ने आदेश जारी किया था कि बाढ़ के कारण इस मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बावजूद इसके, यह बस मुगलसराय से सवारियों को लेकर तेज बहाव के बीच होकर इलिया जा रही थी।

Img

बाढ़ में पलटी सवारी बस से निकलते बस में फंसे यात्री

ज्ञात हो कि भारी बरसात के बाद बाँधों से पानी छोड़े जाने की वजह से गड़ई नदी उफान पर है। जिससे शिवनाथपुर (चोरमारवा) गांव के छलका में चकिया मुगलसराय मार्ग पर लगभग 3 से 4 फीट पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है। जिसके चलते प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर के बड़े वाहनों का आगमन रोक दिया गया है।

उसके बावजूद सोमवार की दोपहर एक निजी बस दर्जनों यात्रियों को लेकर मुगलसराय से चकिया की तरफ जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्राली और तेज बहाव से बचाने के चक्कर में बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से बच गई।

Img

बाढ़ में पलटी सवारी बस से निकलते बस में फंसे यात्री

बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर बस का शीशा तोड़कर बस में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि रोक के बावजूद बड़े वाहनों का वागमन हो रहा है, संयोग अच्छा था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Img

इस घटना के बाद डवक चौकी की पुलिस हरकत में आई और बबुरी कस्बे के लाल चौक पर बैरिकेड कर बड़े वाहनों का आवागमन रोकने लगी। हालाँकि इस घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं कि आदेश के बावजूद किसके आदेश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से होकर सवारी बसों का संचालन किया जा रहा है।

 


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.