Chandauli News: सड़क पर बाढ़ के पानी के तेज बहाव के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार.
"ग्रामीणों ने बताया कि रोक के बावजूद बड़े वाहनों का वागमन हो रहा है, संयोग अच्छा था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। हालाँकि, इस घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं कि आदेश के बावजूद किसके आदेश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से होकर सवारी बसों का संचालन किया जा रहा है"
chandauli
10:06 PM, Oct 6, 2025
Share:


बाढ़ में पलटी सवारी बस से निकलते बस में फंसे यात्री
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी.
चंदौली। सोमवार की दोपहर मुगलसराय-चकिया मार्ग पर शिवनाथपुर (चोरमरवा) गांव के पास छलका में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मुगलसराय से इलिया जा रही एक यात्रियों से भरी बस पानी भरे गड्ढे में पलटने से बच गई। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे।
बाढ़ में बस में पलटी बस
घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। शनिवार शाम को एसपी ने आदेश जारी किया था कि बाढ़ के कारण इस मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बावजूद इसके, यह बस मुगलसराय से सवारियों को लेकर तेज बहाव के बीच होकर इलिया जा रही थी।
बाढ़ में पलटी सवारी बस से निकलते बस में फंसे यात्री
ज्ञात हो कि भारी बरसात के बाद बाँधों से पानी छोड़े जाने की वजह से गड़ई नदी उफान पर है। जिससे शिवनाथपुर (चोरमारवा) गांव के छलका में चकिया मुगलसराय मार्ग पर लगभग 3 से 4 फीट पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है। जिसके चलते प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर के बड़े वाहनों का आगमन रोक दिया गया है।
बाढ़ में बस में पलटी बस
विज्ञापन
उसके बावजूद सोमवार की दोपहर एक निजी बस दर्जनों यात्रियों को लेकर मुगलसराय से चकिया की तरफ जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्राली और तेज बहाव से बचाने के चक्कर में बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से बच गई।
बाढ़ में पलटी सवारी बस से निकलते बस में फंसे यात्री
बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर बस का शीशा तोड़कर बस में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि रोक के बावजूद बड़े वाहनों का वागमन हो रहा है, संयोग अच्छा था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना के बाद डवक चौकी की पुलिस हरकत में आई और बबुरी कस्बे के लाल चौक पर बैरिकेड कर बड़े वाहनों का आवागमन रोकने लगी। हालाँकि इस घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं कि आदेश के बावजूद किसके आदेश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से होकर सवारी बसों का संचालन किया जा रहा है।
