मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news chopan police s cyber team got a big success successfully returned rs 1 88 127 to dheeraj jaiswal a victim of fraud

Sonbhadra News: चोपन पुलिस की साइबर टीम को मिली बड़ी सफलता, धोखाधड़ी का शिकार हुए धीरज जायसवाल के 1,88,127 रूपये को सफलतापूर्वक कराया वापस.

सोनभद्र पुलिस की चोपन साइबर टीम ने धोखाधड़ी का शिकार हुए एक व्यक्ति को ₹1,88,127 सफलतापूर्वक वापस कराए हैं। इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह और साइबर हेल्प डेस्क के कांस्टेबल सुनील रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरा पैसा वापस पाने के बाद आवेदक धीरज जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एवं थाना चोपन के प्रभारी निरीक्षक और साइबर टीम की प्रशंसा की है।

sonbhadra

9:31 PM, Nov 8, 2025

Share:

Sonbhadra News: चोपन पुलिस की साइबर टीम को मिली बड़ी सफलता, धोखाधड़ी का शिकार हुए धीरज जायसवाल के 1,88,127 रूपये को सफलतापूर्वक कराया वापस.
logo

आवेदक धीरज जायसवाल का फ्रॉड हुआ पैसा वापस करने के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र और कांस्टेबल सुनील रावत।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन थाना की साइबर टीम ने धोखाधड़ी का शिकार हुए एक व्यक्ति के ₹1,88,127/- (एक लाख अठ्ठासी हजार एक सौ सत्ताइस रुपये) सफलतापूर्वक वापस कराए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम और पीड़ितों की धनराशि की रिकवरी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

Img

चोपन निवासी धीरज जायसवाल पुत्र नागेन्द्र जायसवाल के साथ यह धोखाधड़ी हुई थी। अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर लाइसेंस बनवाने के नाम पर ₹5 का भुगतान करने के लिए एक लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करते ही धीरज जायसवाल के बैंक खाते से ₹1,89,500/- (एक लाख नवासी हजार पांच सौ रुपये) निकाल लिए गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना चोपन की साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई की।

Img

टीम ने आवेदक से आवश्यक जानकारी और ट्रांजैक्शन से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए और साइबर पुलिस पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह के नेतृत्व में साइबर टीम ने तत्परता से जांच की। टीम ने NCRP पोर्टल का अवलोकन कर धोखाधड़ी की गई धनराशि को मेहसाणा (गुजरात), मोतिहारी (बिहार), दिल्ली, महाराष्ट्र, विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश) और इंदौर (मध्यप्रदेश) स्थित विभिन्न बैंक खातों में होल्ड कराया।

Img

इसके बाद, NCRP पोर्टल से साक्ष्य संकलित किए गए और संबंधित बैंक शाखाओं को ईमेल के माध्यम से पत्राचार कर धनवापसी की प्रक्रिया पूरी की गई। परिणामस्वरूप, धोखाधड़ी की गई कुल धनराशि में से ₹1,88,127/- (एक लाख अठ्ठासी हजार एक सौ सत्ताइस रुपये) आज दिनांक 08.11.2025 को धीरज जायसवाल के मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार उपस्थित रहे।

इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक, थाना चोपन, कुमुद शेखर सिंह और साइबर हेल्प डेस्क, थाना चोपन के कांस्टेबल सुनील रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Img

वही पूरा पैसा वापस पाने के बाद आवेदक धीरज जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एवं थाना चोपन के प्रभारी निरीक्षक और साइबर टीम की प्रशंसा की है।

Img

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हाल फिलहाल में साइबर क्राइम की घटना बढ़ी है। इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय जागरूकता है। हाल ही में एक मामला चोपन थाना में आया था वादी धीरज जायसवाल ने बताया कि आरटीओ डिपार्टमेंट का बनकर उनसे फ्रॉड किया गया है। ₹5 का मोबाइल में लिंक भेज करके लगभग 189000 बैक खाते से गायब कर दिया गया था।

Img

जैसे यह घटना की जानकारी धीरज जायसवाल की हुई तो उन्होंने चोपन थाना में आकर साइबर सेल से संपर्क किया। साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते कार्रवाई करते हुए 1930 पर एनसीआर पोर्टल के माध्यम से इनका जो पैसा था उसको ब्लॉक कराया। चार किस्तों में लगभग पूरा 100% पैसा वादी को दिला दिया गया है। एसपी ने कहा 1930 या एनसीआर पोर्टल पर अगर आप साइबर अपराध होने पर 24 घंटे के अंदर शिकायत कर देते है तो पूरा पैसा वापस हो सकता है।

Img

पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि जैसे ही आपको लगता है कि पैसा अकाउंट से चला गया है फ्रॉड हो गया है तो तुरंत ही आप 1930 पर अपनी जानकारी नोट कराये एवं निकटतम थाने के साइबर सेल में आप संपर्क करें। 20-21 सितंबर को धीरज जायसवाल के साथ फ्रॉड हुआ था साइबर सेल ने बैंक से संपर्क करके पैसे को होल्ड कराया और कार्रवाई करते हुए चार किस्तों में इनका पूरा पैसा वापस कराया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.