मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news a grand inauguration of international girls handball tournament 2025 this time js public school also became a witness to the historic moment

Chandauli News: अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ, इस बार भी जेएस पब्लिक स्कूल बना ऐतिहासिक पल का गवाह.

"विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बताया कि यह प्रदेश और जनपद के साथी विद्यालय परिवार के लिए भी गौरव की बात है कि लगातार चौथी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर जे एस पब्लिक स्कूल को मिला। उन्होंने बताया कि कुल टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की 21 टीमें और 6 विदेशी टीमें शामिल हैं"

chandauli

10:23 PM, Sep 30, 2025

Share:

news-img
logo

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते जे एस पब्लिक के प्रधानाचार्य और विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष राणा सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स सीबीएसई हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ मंगलवार की दोपहर में जेएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एसपी चंदौली आदित्य लाग्हे के द्वारा ध्वजारोहण और मशाल स्थापना कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने वेद मंत्र और शंखनाद कर शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत की।

Img

इस दौरान प्रख्यात शिक्षा विद् विशिष्ट अतिथि डॉ. रंजन राय, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव जनरल अमित पांडेय, हैंडबॉल भारतीय टीम के राष्ट्रीय कोच मोहम्मद तौहीर आदि लोग भी मौजूद रहे। प्रतिभागियों द्वारा परेड करते हुए ध्वज को सलामी दी गई। जेएस पब्लिक के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के बच्चों द्वारा पिरामिड का अद्भुत प्रदर्शन देखने योग्य था।

Img

  पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में बच्चों को खेल भावना व शालीनता का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने बच्चों के अंदर उत्साह, जोश और उमंग भरने का भी प्रयास किया और खेल और खेल के महत्व को समझाने का प्रयास किया। विद्यालय के संरक्षण डॉ. विद्यभूषण सिंह ने विद्यालय व्यवस्था व खेल के आयोजन को लेकर बधाई दी और उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बताया कि यह प्रदेश और जनपद के साथी विद्यालय परिवार के लिए भी गौरव की बात है कि लगातार चौथी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर जे एस पब्लिक स्कूल को मिला। उन्होंने बताया कि कुल टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की 21 टीमें और 6 विदेशी टीमें शामिल हैं।

Img

इस प्रतियोगिता में देश और विदेश की कुल 280 प्रतिभागी और 70 कोच शिरकत कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कुल 20 निर्माणकर्ता उपस्थित हैं। विद्यालय के अध्यक्ष बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह और प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने अतिथियों को मोमेंटो, बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

Img

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे चंदौली जनपद में अब तक केवल जेएस पब्लिक स्कूल के द्वारा लगातार 2022 से कराने वाला पहला विद्यालय है। 2022 में क्लस्टर-5 कबड्डी बालक प्रतियोगिता तथा ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता, 2023 में क्लस्टर-5 खो खो प्रतियोगिता तथा 2024 में नेशनल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता कराने के बाद आज यह विद्यालय 2025 में नेशनल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता पुनः कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.