Chandauli News: अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ, इस बार भी जेएस पब्लिक स्कूल बना ऐतिहासिक पल का गवाह.
"विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बताया कि यह प्रदेश और जनपद के साथी विद्यालय परिवार के लिए भी गौरव की बात है कि लगातार चौथी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर जे एस पब्लिक स्कूल को मिला। उन्होंने बताया कि कुल टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की 21 टीमें और 6 विदेशी टीमें शामिल हैं"
chandauli
10:23 PM, Sep 30, 2025
Share:


मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते जे एस पब्लिक के प्रधानाचार्य और विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष राणा सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स सीबीएसई हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ मंगलवार की दोपहर में जेएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एसपी चंदौली आदित्य लाग्हे के द्वारा ध्वजारोहण और मशाल स्थापना कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने वेद मंत्र और शंखनाद कर शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस दौरान प्रख्यात शिक्षा विद् विशिष्ट अतिथि डॉ. रंजन राय, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव जनरल अमित पांडेय, हैंडबॉल भारतीय टीम के राष्ट्रीय कोच मोहम्मद तौहीर आदि लोग भी मौजूद रहे। प्रतिभागियों द्वारा परेड करते हुए ध्वज को सलामी दी गई। जेएस पब्लिक के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के बच्चों द्वारा पिरामिड का अद्भुत प्रदर्शन देखने योग्य था।

पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में बच्चों को खेल भावना व शालीनता का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने बच्चों के अंदर उत्साह, जोश और उमंग भरने का भी प्रयास किया और खेल और खेल के महत्व को समझाने का प्रयास किया। विद्यालय के संरक्षण डॉ. विद्यभूषण सिंह ने विद्यालय व्यवस्था व खेल के आयोजन को लेकर बधाई दी और उत्साहवर्धन किया।

विज्ञापन
विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बताया कि यह प्रदेश और जनपद के साथी विद्यालय परिवार के लिए भी गौरव की बात है कि लगातार चौथी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर जे एस पब्लिक स्कूल को मिला। उन्होंने बताया कि कुल टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की 21 टीमें और 6 विदेशी टीमें शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता में देश और विदेश की कुल 280 प्रतिभागी और 70 कोच शिरकत कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कुल 20 निर्माणकर्ता उपस्थित हैं। विद्यालय के अध्यक्ष बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह और प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने अतिथियों को मोमेंटो, बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे चंदौली जनपद में अब तक केवल जेएस पब्लिक स्कूल के द्वारा लगातार 2022 से कराने वाला पहला विद्यालय है। 2022 में क्लस्टर-5 कबड्डी बालक प्रतियोगिता तथा ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता, 2023 में क्लस्टर-5 खो खो प्रतियोगिता तथा 2024 में नेशनल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता कराने के बाद आज यह विद्यालय 2025 में नेशनल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता पुनः कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।